Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी

Sad Shayari in Hindi : शायरी अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। इसलिए आज हम हिंदी में सैड शायरी का एक खूबसूरत कलेक्शन लेकर आये हैं। इस पोस्ट में आप सभी प्रकार की प्रसिद्ध Sad Shayari in Hindi में पढ़ सकते हैं तथा Sad Shayari Images डाउनलोड कर सकते हैं । और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Instagram या Whatsapp पर साझा कर सकते हैं।

Very Sad Shayari in Hindi

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

Sad Shayari in Hindi Image

 

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !

 

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

Sad Shayari Image

 

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !

 

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !

Sad Shayari

 

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !

 

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है,
और जवाब भी खुद के !

Sad Shayari in Hindi

 

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !

Sad Love Shayari

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !

Best Sad Shayari in Hindi

 

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी,
वफादारी की आदत थी हमे,
अब शायद वो भी छूट गई !

 

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,
हां मैं गलत हूँ और तू सही है !

Sad Love Shayari in Hindi

 

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !

 

मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था !

Sad Shayari in Hindi

 

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !

 

सारी दुनिया को छोड़कर,
जिसको मैंने अपनाया उसी,
शख्स ने इस दिल को तड़पाया !

Sad Shayari with Images
Sad Shayari with Images

 

ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता !

 

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

Sad Shayari Hindi Image

Sad Shayari with Images

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी !

 

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने,
कुछ कहना न दिया !

Sad Shayari Image Hindi

 

जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !

 

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके !

Very Sad Shayari

 

किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम !

 

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

Sad Shayari Hindi

 

वो दर्द दे गए सितम भी दे गए
जख्म के साथ वो मरहम भी दे गए
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का
हमे कभी न रोने की कसम दे गए !

 

उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है कोई भूल रहा धीर-धीरे मुझे !

Sad Shayari

 

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ,
जलाने के लिए !

 

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !

Very Sad Shayari in Hindi

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !

 

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

 

इश्क सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !

 

हमें नही आती है साहब किसी और की बुराई
क्योकि हमें तो दुनिया वालो ने,
पहले से ही बदनाम किया हुआ है !

 

ऐसे लोगों के सपने देखने का,
कोई मतलब ही नहीं जिन्हें तुम्हारे,
मैसेज तक पढ़ने की फुर्सत ना हो !

 

जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे,
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला !

 

किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है !

 

जिसने जितना वक्त दिया था,
हमने सब संभाल के रखा है,
किसी दिन फुर्सत से अदा करूंगा !

 

रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती,
क्योंकि आसू तभी आते हैं,
जब कोई अपना दर्द देता है !

 

दिल तो हमारा वो आज भी बहला,
देते है फर्क सिर्फ इतना है पहले हँसा,
देते थे अब रुला देते है !

 

जाने कैसी नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की !

 

जिस नजाकत से लहरें पैरों को छूती हैं,
यकीन नही होता कि इन्होने,
कभी कश्तियाँ भी डुबाई होंगी !

 

जरा खुद ही सोचो क्या गुजरेगी उस दिन तुम पर,
जब तुम चाहोगी मुझे मेरी तरह,
और मै छोड़ दूंगा तुझे तेरी तर !

 

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाए
इसलिए सबसे दूर हो गए !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sad Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी अपने दिल की भावनाओ को इन सैड शायरी हिंदी के जरिये बयां करना चाहते हो तो उम्मीद करते है आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा । (धन्यवाद)

2 COMMENTS

  1. “वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम मन उदास दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है..!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here