Sad Shayari in Hindi : दोस्तों हम जब भी किसी से जाराज होते हैं तो हमें उसकी बहुत याद आती है लेकिन हम उस से बात नही करना चाहते तो उस समय हम sad shayari का सहारा ले सकते हैं । शायरी अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। इसलिए आज हम हिंदी में सैड शायरी का एक खूबसूरत कलेक्शन लेकर आये हैं। इस पोस्ट में आप सभी प्रकार की प्रसिद्ध Sad Shayari in Hindi में पढ़ सकते हैं तथा Sad Shayari Images डाउनलोड कर सकते हैं । और इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Instagram या Whatsapp पर साझा कर सकते हैं। तथा जिस इंसान से आप नाराज हैं उसे भी सेंड कर सकते हैं ।
Very Sad Shayari in Hindi
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !
कभी खामोश रहने पर भी हो जाती थी,
हमारी फिक्र उनको,
आज आंसू बह जाने पर भी जिक्र नहीं होता !
तुमको बहार समझ कर,
जीना चाहता था उम्र भर,
भूल गया था की,
मौसम तो बदल जाते हैं !
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है,
और जवाब भी खुद के !

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !
Sad Love Shayari
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी,
वफादारी की आदत थी हमे,
अब शायद वो भी छूट गई !
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,
हां मैं गलत हूँ और तू सही है !
अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !
मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था !
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !
सारी दुनिया को छोड़कर,
जिसको मैंने अपनाया उसी,
शख्स ने इस दिल को तड़पाया !

ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता !
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी !
Sad Shayari with Images
रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने,
कुछ कहना न दिया !
जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !
जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके !
किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम !
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए
जख्म के साथ वो मरहम भी दे गए
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का
हमे कभी न रोने की कसम दे गए !
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है कोई भूल रहा धीर-धीरे मुझे !
सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ,
जलाने के लिए !
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !
आज उसने हमसे बिछड़ने की चाहत की है,
हमने भी उनकी चाहत पूरी हो जाने की इबादत की है
Very Sad Shayari in Hindi
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
इश्क सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखो,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !
हमें नही आती है साहब किसी और की बुराई
क्योकि हमें तो दुनिया वालो ने,
पहले से ही बदनाम किया हुआ है !
तुम लाना दर्द, हम खुशी लायेंगे,
तुम्हारी हर वेवफाई को वफा से निभायेंगे !
ऐसे लोगों के सपने देखने का,
कोई मतलब ही नहीं जिन्हें तुम्हारे,
मैसेज तक पढ़ने की फुर्सत ना हो !
जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे,
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला !
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है !
जिसने जितना वक्त दिया था,
हमने सब संभाल के रखा है,
किसी दिन फुर्सत से अदा करूंगा !
संभलकर चलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना समझते थे !
New Sad Shayari
रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती,
क्योंकि आसू तभी आते हैं,
जब कोई अपना दर्द देता है !
दिल तो हमारा वो आज भी बहला,
देते है फर्क सिर्फ इतना है पहले हँसा,
देते थे अब रुला देते है !
जाने कैसी नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की !
जिस नजाकत से लहरें पैरों को छूती हैं,
यकीन नही होता कि इन्होने,
कभी कश्तियाँ भी डुबाई होंगी !
जरा खुद ही सोचो क्या गुजरेगी उस दिन तुम पर,
जब तुम चाहोगी मुझे मेरी तरह,
और मै छोड़ दूंगा तुझे तेरी तर !
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाए
इसलिए सबसे दूर हो गए !
टूटे दिल को लेकर अब कहाँ जायेंगे,
यहीं रहेंगे गम से निभायेंगे !
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं !
आखों में उम्मीद दी दिल मे थी आशा,
मुझे तुमसे मोहब्बत थी,
दिल टूटा तो हाथ लगी निराशा !
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिन्दों में न रहा !
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता,
बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,
एक बार बस हमें समझ लिया होता !
ये दिल एक बेवफा को चाहने लगा रहा,
तेरी जुदाई के गम में दर्द देने लगा था !
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !
कुछ तो कमी है मुझ में,
शायद इस लिए तुझे भुला न सके,
जब भी देखता हूं चांद को रातों में,
याद आती है वो गुजरी हुई बातों में !
जरा-सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,
अपनों को अपना बनाने में !
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिखर गए
तुम मिले नहीं और,
हम किसी और के हुए नही !
कोई उस दुकान का पता बताओ यारों जहां लिखा हो,
टूटे दिलों का काम तसल्ली से किया जाता है !
- यह भी पढ़ें :
- Breakup Shayari in Hindi
- Gam Bhari Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
- One Side Love Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sad Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी अपने दिल की भावनाओ को इन सैड शायरी हिंदी के जरिये बयां करना चाहते हो तो उम्मीद करते है आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा । (धन्यवाद)
“वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम मन उदास दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है..!
Ruba
Nice shayari bhai bahut achhe
जिस इंसान का हम ज्यादा मान समान करते है आखिर मे वोही दिल दुखाते है 😔
yes right.
I hate Love
Ager koi jina chae to pyar me saarri duniya hoti h or ha agarr vo appko chode gya to jaruri thodi h app bhi use chodo hi ge