I Hate My Life Shayari in Hindi

दोस्तों हम जब भी अपनी जिंदगी से परेशान हो जाते हैं या हमें कोई लाइफ में परेशान करता है तब हमारे मन में एक ही बात आती है कि I Hate My Life हमें ऐसा लगता है कि हमसे बेकार जिंदगी किसी की नहीं होगी । हमें लगता है कि हमसे ज्यादा परेशान इस दुनिया में कोई नही है लेकिन शायद हमें यह नहीं पता कि हर इंसान की जिंदगी में कोई न कोई परेशानी है यह तो हमारी जिंदगी में एक हिस्सा है कभी खुशी तो कभी गम यही जिंदगी की सच्चाई है । ऐसे में यदि आप I Hate My Life Shayari in Hindi ढूँढ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हो ।

I Hate My Life Shayari 2024

तुम ना ही मिलते तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गयी !
I Hate My Life

I Hate My Life Shayari

 

कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम,
देखो तुम भी जिंदा हो मैं भी जिंदा हूँ !

 

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं !

Hate my Life Shayari

 

कुछ इस अदा से निभाना है,
किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो,
नफरत भी ना कर सके !

 

जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है !

I Hate My Life Shayari Hindi

 

वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !

 

उसको याद करते हुए कुछ ऐसा भी
सोना चाहता हूँ
कि कभी आंख ही नहीं खुलेगी !
I Hate My Life

Hate My Life Shayari Hindi

 

प्यार किया तुझसे,
एक खता हो गयी मुझसे,
अब सिर्फ जी रहे हैं नफरत से !

I Hate My Life Shayari in Hindi

समझ नहीं आता किस पर भरोसा करूं
यहाँ तो लोग नफरत भी करते है प्यार की तरह !

Hate My Life Shayari Hindi Main

 

वो बोली I Hate You
मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो,
पगली रोने लग गयी !

 

जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !
I Hate My Life

Hate My Life Status Hindi

 

आज खुद को इतना तन्हा,
महसूस किया है,
जैसे कोई दफना के छोड़ गया हो !

 

नफरत हो जाएगी तुझे खुद से,
मैं अगर तुझसे तेरे ही अंदाज में बात करूं !

I Hate My Life Shayari in Hindi

 

नफरत कभी न करना तुम हमसे,
ये हम सह नहीं पायेंगे,
एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे !

 

मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है,
मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं !

 

नही हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के
तुम बस काबिल हो बस मेरी नफरत के !

 

तकलीफें कहें भी तो किससे कहें,
यहाँ हर शख्स सिर्फ मतलब में ही याद करता है !

 

धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !

 

अपने दिल की गहराईयों में,
उसका नाम तो लिख लिया,
पर ये न सोचा के,
तकदीर तो खुदा लिखता है !

 

रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था !

आई हेट माय लाइफ शायरी

तु भी आइने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी !

 

वक्त पर सुधर जाओ मेरे यारों,
वरना जिंदगी सुधरने का मौका नहीं देती है !

 

नफरत करती हो तो कह दो,
यू औरो से मिलकर दिल क्यों जलाती हो !

 

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

 

ना जाने क्यों हर गलती की वजह हूँ मैं,
कभी कभी लगता है कि दुनिया में ही बेवजह हूँ !

 

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ न करेंगे,
अगर मिल भी गए किसी और जनम में,
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे !

 

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है !

 

अपने दिल की गहराईयों में,
उसका नाम तो लिख लिया,
पर ये न सोचा के,
तकदीर तो खुदा लिखता है !

 

कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम,
देखो तुम भी जिन्दा हो मैं भी ज़िंदा हूँ !

 

रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह I Hate My Life Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी अपने दिल की भावनाओ को इन हेट शायरी हिंदी के जरिये बयां करना चाहते हो तो उम्मीद करते हैं आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here