Sad Status in Hindi : दोस्तों यदि आप भी उदास हो और आप अपने उदास दिल की भावनाओं को वक्त करना चाहतें हैं । लेकिन आप किसी को बयाँ नही कर पा रहे हो तो आज हम आपके लिए लायें हैं Sad Status in Hindi इनकी मदत से आप अपने उदास दिल का दर्द दूसरों तक पहुचा सकते हो । इस पोस्ट में हमने Sad Status with Images आदि अपलोड किये हैं इनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर शेयर कर सकतें हों ।
Sad Status Hindi
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा !

मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते !
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !
न कर तू इतनी कोशिसे,
मेरे दर्द को समझाने की,
पहले इश्क कर फिर जख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की !
कह दिया था मैंने,
ऐसे जाऊँगा की फिर मैं नहीं,
मेरी याद ही आएगी !
कौन कहता है की सिर्फ चोट ही दर्द देता है,
असली दर्द मुझे तब होता है जब तू online आके भी,
Reply नहीं देती !
वक्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ !
जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं !
कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से,
तेरा जिक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं !

जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है !
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये !
कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर,
सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे !!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !
जितना प्यार तेरी बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता !
New Sad Status
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीं और मेरा रहा कुछ नहीं !
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है ।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
भूलना तो जमाने की रीत है,
मगर तुमने शुरुआत हमसे क्यों की !
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं !
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !
जब बुरे हालात घेर लेते हैं,
तब अपने भी नजर फेर लेते हैं !
टूट कर भी मुस्कुरा रहा हूँ मैं,
देख रहे हो कैसा बेशर्म हूँ मैं !
हारा हुआ हूँ बस हालातों से,
अपने आप से नहीं !
सैड स्टेटस
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग,
जब रूह निकल जाएगी तो,
कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग !
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
सबको दिलासा देने वाला शख्स,
अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं !!
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे !
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते !
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफा करने वाले को मिलती है !
किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना,
मगर किसी के साथ मजाक से भी प्यार मत करना !
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब की कदर,
करने वालो की कोई कदर नहीं करता !
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की !
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
प्यार तो बहुत है उससे,
लेकिन वह इसे समझ न सके !
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !
Very Sad Status
अपनी ही नजर में गिर जाते है हम,
वो प्यार भी अपना था,
और वो पसंद भी अपनी थी !
आज तो दिल के दर्द पर हँस कर,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने !
वक्त तो जैसे तैसे गुजर जाएगा साहब,
मसला तो यहां यादों का है !
सारे जमाने में बंट गया वक्त उनका,
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए !
हम यही सोच कर उसकी हर बात को,
सच मानते रहे की इतने,
खूबसूरत होंठ झूठ कैसे बोलेंगे !
मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी किश्ती का ए-जिन्दगी,
तू जहाँ मुझसे कहेगी वही उतर जाऊंगा !!
कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना,
क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देते हैं,
तो जीना मुश्किल हो जाता है !
कैसे यकीन कर लूँ इतनी जल्दी,
मैंने वक्त से भी बुरे लोग देखे हैं !
अपनों से ही टूटा हूँ
तो अब सवाल क्या करू !
अकेले रहने का आनंद लेना सीखें,
क्योंकि कोई भी हमेशा के लिए
आपके साथ नहीं रहेगा !
आँखे थक गयी हैं आसमान को देखते देखते,
वो तारा नहीं टूटा जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है !
कुछ खोने के दर्द से आह,
और कुछ पाने की चाह में ही,
उदासी निहित होती है !
- यह भी पढ़ें :
- Attitude Status in Hindi
- Dushmani Status in Hindi
- Funny Status in Hindi
- Instagram Status in Hindi
- Two Line Status in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sad Status in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें ।