Funny Status in Hindi | फनी स्टेटस

Funny Status in Hindi : दोस्तों हँसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाबदायक होता है इसी लिए हर कोई चाहता है की वो अपनी life में हँसता रहे हमेशा खुश रहे लेकिन आजकल इंसान अपने काम में इतना बिजी रहता है की उसके पास हंसने का भी टाइम नही है । इसी लिए हम आज की पोस्ट में आपके लिए Funny Status in Hindi, Comedy Status image लाये हैं । जो आपको बहुत मजेदार लगने वाले हैं ।

Best Funny Status in Hindi

माना दिल समन्दर है मेरा,
पर कसम आपकी मछली एक भी नहीं है !

Best Funny Status in Hindi

 

पढ़ना मुश्किल नहीं है,
पढ़ते वक्त जो नींद आती है,
उसे कंट्रोल करना मुश्किल है !

 

ज़िन्दगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तों,
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गयी !

Funny Status in Hindi

 

लड़कियाँ ऐसे ही नहीं पटती है साहब,
नेताओं की तरह झूठे वादे करने पड़ते हैं।

 

जुर्म बस इतना है मेरा साहिब,
मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ !

Funny Whatsapp Status

 

देखों जानू बात किया करो,
भेंस की तरह hmmm… मत किया करो !

 

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और,
Phone की 100 % Battery की खुशी एक तरफ !

Funny Status

 

जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए स्कूल छोड़ के आती थी,
वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर Status डाल रहे है,
I miss my School Dayzzz

Funny Whatsapp Status

न जाने कौन से विटामिन है फोन में,
थोड़ी देर न देखो तो कमजोरी सी लगने लगती है !

Funny Status in Hindi for Whatsapp Status

 

ये पाप धोने के लिये कौन-सा साबुन अच्छा रहेगा रे बाबा !

 

वो जब तक Girlfriend थी तब तक जान थी,
पर अब शादी के बाद जानलेवा हो गयी है !

 

मेरी बात ध्यान से सुन,
अगर तू मुझे ना मिली तो मैं मर जाऊँगा,
पर किसी और पर !😜😝

 

Breakup का दर्द उस लड़की से पुछो,
जिसे अब अपना रीचार्ज खुद करना पड़ता है !

 

कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते हैं,
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं !

 

जिनको डयबिटीज है वो सब्र भी न करें
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है !

 

जब कोई मेहमान कहे कि चाय मत बनाना गर्मी बहुत है,
तो समझ जाओ वो cold drink पीने के मूड में हैं !

 

वो खुश रहे बस,
मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा !

Funny Status

वो आई थी मेरे कब्र पर दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई दूसरे वाले को पटाने के लिए !

 

चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली !

 

कुछ लोग जानबूझकर थोड़ी देर बाद रिप्लाई करते हैं
ताकि दूसरों को ना लगे कि वो फ्री बैठे हैं !

 

Facebook का मतलब है,
जो Face पसंद है,
उसे तुरंत बुक कर दो !

 

प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो,
जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये !

 

काश मैं गोलगप्पा ही होता,
कम से कम लड़कियाँ के मुँह में पानी तो आता मुझे देखकर !

 

अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो,
क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता !

 

उधर जाकर मरो को अंग्रेजी में,
Social distancing कहते हैं !

 

हल्दी लगाने की उम्र है मेरी,
और लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है !

 

बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने खराब किया है !

 

कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है,
के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हूँ !

 

एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना,
Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Funny Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here