Shayari on Bhai Behan | भाई बहन शायरी

Shayari on Bhai Behan (भाई बहन शायरी) : दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की भाई बहन का रस्ता एक अटूट रिश्ता होता है जिसमे लड़ाई, झगडा, प्यार, मस्ती सब कुछ एक भाई बहन के रिश्ते में छुपा होता है । अगर भाई बहन के रिश्ते में ये सब न हो तो फिर उस भाई बहन के रिश्ते में क्या मजा दोस्तों इसी लिए हम लाये हैं आज आपके लिए Shayari on Bhai Behan, Bhai Behan Shayari Image आदि आप भी भेजें अपने भाई बहन को इन प्यारी शायरियों को जिसे पढ के आपके भाई/बहन खुश हो जायेंगे ।

Bhai Behan ki Shayari

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई !

Bhai Behan Shayari Hindi

 

भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !

 

भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !

Bhai Behan Shayari Hindi Image

 

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !

 

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही,
तेरे बिना मेरी चलती नही !

Shayari on Bhai Behan Image

 

भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है,
जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !

 

एक बहन का छोटा भाई होना,
सबसे प्यारी Feeling है !

Bhai Behan Image on Shayari

 

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !

 

लड़ती है झगड़ती है लेकिन,
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है !

Sister Brother Shayari Image

 

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
जब मेरे पास है मेरी बहाना !
Love You Sister💚❣️

 

अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !

Sister Brother Shayari in Hindi

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी !

Bhai Bahan Shayari

 

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको !

 

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा,
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं !

Sister Brother Shayari in Hindi

 

लड़कियों की इज्जत किया करो,
क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये,
उनके भाई ही काफी हैं !

 

भाई के लिए मांगती हूँ दुआ में हर शाम सवेरे,
मेरी सारी खुशियां उसकी और सारे गम मेरे !

 

बचपन हमारा कितना खास होता है,
जब दो भाई बहन का साथ होता है,
जिंदगी में कोई कमी नहीं रह जाती,
जब भाई अपनी बहन के पास होता है !

 

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे !

 

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना !

भाई बहन शायरी

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले !

 

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !

 

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है !!
Love You Sister💚❣️

 

प्यार में यह भी जरूरी है,
भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है !

 

जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर,
Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !

 

जो कभी ना साथ छोड़े
बहन तुम वो परछाई हो !

 

खुशनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में,
भाई और बहन दोनों का प्यार होता है !

 

उन बहनों को आँख कभी भी नम नहीं होने देंगे,
जिनका भाई देश के लिए शहीद हुआ है !

 

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !

 

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक्त तेरा आये तो मौत मेरी हो !

 

भाई बहन उतने ही करीब होते,
है जितनी हमारी दोनो आँखे !

 

खुशनसीब है वो बहन जिसके सर पे,
भाई का हाथ होता है चाहे कुछ भी,
हालात हो ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !

 

तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Shayari on Bhai Behan पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने भाई बहन को शेयर जरुर करें और यदि आपके पास कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरुर बताना ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here