Engagement Shayari in Hindi | सगाई पर शायरी

सगाई एक नए जीवन की शुरुआत का पहला कदम होता है । सगाई का दिन एक बहुत ही खास दिन माना जाता है जिसमे दो परिवार शादी से पहले एक दुसरे से घुल मिल जाते है । सगाई में वर और वधु एक दुसरे को अंगूठी पहनाते हैं । यह दिन बहुत खुसी का दिन होता है ! सगाई एक प्रकार से आधी शादी माना जाता है जिसमे दो परिवार एक दुसरे को अच्छे से जान पहचान बना लेते हैं तथा इसी दिन शादी की बात पक्की कर देते हैं । इसी लिए हम लाये हैं आज आपके लिए सगाई पर शायरी यानि Engagement Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Engagement Shayari in Hindi

हर पल बने खास,
उम्रभर रहे विश्वास,
ताउम्र रहो पास-पास,
मुबारक हो सगाई दिन खास !

Engagement Shayari in Hindi

 

जब किसी का किसी के साथ सगाई होता है,
तब जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है !

 

लोग इस दुनिया में दोस्त ढूंढते रहते है,
लेकिन हम अपने दोस्त में पूरी दुनिया ढूंढ लेते है !
सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ !

Engagement Wishes in Hindi

 

घर की खुशियों में चार चाँद लगा दिए हो,
मेरे भाई जबसे सगाई की रस्म अदा किए हो !

 

सगाई तो बस शादी के बंधन की शुरुआत है,
दोनों में इतना प्यार हो तो फ़िक्र की क्या बात है,
सगाई की शुभकामनाएँ !

Best Engagement Shayari in Hindi

 

आज हुई है मेरी बहना की सगाई,
मैं देता हूं दिल से बहुत-बहुत बधाई !

 

आप दोनों का भविष्य खुशियों और प्यार से भर जाए,
बस इतनी चाह है सब लोगों की दुआएँ जरुर असर लाए !
Happy Engagement

Best Engagement Shayari Hindi

 

आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से,
कोई दुआ माँग लीजिये,अपने प्यार और,
यकीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये !

 

शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर !

Engagement Shayari Hindi

मेरे दिल की ख़ुशी मेरे चेहरे पर नजर आएगी !
जब सारी दुनिया के सामने आपसे सगाई होगी !
Happy Engagement

Engagement Shayari Hindi Image

 

आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद,
प्यार और खुशियों से भरे रहें !
Happy Ring Ceremony

 

हमसफर के साथ नए सफर के पहले कदम की,
ढेर सारी बधाइयाँ !
Happy Engagement

Engagement Shayari Hindi Image

 

छोटी सी एक रस्म कीमत महंगी पड़ गयी,
अंगूठी उँगली में रही साँसे गिरवी हो गयी !
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं !

 

सच्चे प्रेमी की यही पहचान है गिले,
शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है !
Happy Engagement

Best Engagement Wishes in Hindi

 

आज नाम से नाम है जुड़ा,
कल जिंदगी के एहसास भी जुड़ेंगे,
तुम्हारी जिंदगी में देखना बहन !

 

जिंदगी में खुशियों की कोई कमी न हो,
प्यार हो हर जगह,आंखों में कभी नमी न हो !
Happy Engagement

Engagement Shayari Image

सगाई शायरी हिंदी

जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं !
सगाई की सुभकामनाएं !

 

आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद,
प्यार और खुशियों से भरे रहें !
Happy Engagement

Sagai Shayari Image

 

सगाई से लेके शादी तक के सफ़र में,
आप दोनों जिन्दगी में बड़े सपने देखे,
और शादी के बाद आप दोनों मिलकर,
उन्हें पूरा करे और भगवान आपकी मदद करे !
Happy Ring Ceremony

 

आपकी सगाई का मौका है,
दिन भी सही है और जज़्बात भी,
खुश रहे आप दोनों हमेशा,
ये दुआ है हर दिन और रात की !

 

आज नाम से नाम है जुड़ा,
कल जिंदगी के एहसास भी जुड़ेंगे,
तुम्हारी जिंदगी में देखना बहन,
हमेशा खुशियों के परिंदे उड़ेंगे,
Happy Engagement

 

खास होनी चाहिए प्यार की कहानी,
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी,
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा,
बनाना उसे अपने जीवन की रानी !

 

आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर,
दिल से शुभकामनाएं भेज रहे हैं,
आपको जिंदगी की वो सारी खुशियाँ मिले,
जो आप खोज रहे है !!

 

बस इतनी सी करते है भगवान से फरियाद,
जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई,
तुम दोनों जीते रहो हजारो साल !!

 

मेरे दिल की खुशी मेरे चेहरे पर नजर आएगी,
जब सारी दुनिया के सामने आपसे सगाई होगी !
Happy Engagement !

 

सच्चे प्रेमी की यही पहचान है गिले,
शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है !
Happy Engagement !

 

आपकी सगाई का मौका है,
दिन भी सही है और जज़्बात भी,
खुश रहे आप दोनों हमेशा,
ये दुआ है हर दिन और रात की !

 

सगाई के बाद भी दोस्तों को भुलाया नही जाता है,
क्योंकि जिन्दगी में खुशियों को ठुकराया नही जाता है !

Engagement Shayari

तेरे हाथों में रची मेहंदी,
तेरे होठों पर सजी लाली,
जीजा की जान है तू
बहन तू है किस्मत वाली !

 

सगाई से शादी का सफर बस अब दो कदम है,
तुम्हारे जीवन का यहीं से शुरू होता सफर है !

 

जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं !

 

नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब इंजॉय करो इंगेजमेंट आज !

 

जी लेना खुशी गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई है !

 

बधाई देते है हम आपको बार बार,
नई जिंदगी में खुशिया आए कई हजार,
आपको अपनी सगाई मुबारक हो मेरे प्यार !

 

आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से कोई दुआ माँग लीजिये,
अपने प्यार और यकीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये !

 

आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद,
प्यार और खुशियों से भरे रहें,
सगाई होने पर बधाई !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Engagement Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here