शेरो शायरी पढ़ना किसको नहीं पसंद है हर किसी को शेरो शायरी पढ़ना अच्छा लगता है दोस्तों आज इस पोस्ट में हम लायें हैं शेरो शायरी इन हिंदी जिन लोगों को Shero Shayari पसंद है खास उन लोगों को यह पोस्ट पसंद आने वाला है । इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन Shero Shayari in Hindi डाली है जिनको आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।
Best Shero Shayari in Hindi 2024
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !
मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना,
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता !
ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !
कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए है,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !
सजा कोई भी दो मगर नजर के सामने रहो,
क्योंकि तुम्हारे बिना जीने की आदत नहीं मुझे !
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना !
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !
वो हमें खुद इतना मजबूर कर गए,
ना चाहकर भी हमें खुद से दूर कर गए,
दिल इबादत करता था जिनकी सबसे,
वो ना जाने कैसे मौसम की तरह बदल गए !
शेरो शायरी इन हिंदी
शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !
में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे,
जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तेरा ही याद आता है !
तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है,
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !
तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है,
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !
कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए हैं,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !
अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल,
तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !
वो कातिल रातें जब हम,
तारों की बातें करते थे,
पतझड़ के सूने मौसम मे,
बहारों की बातें करते थे !
Shero Shayari
मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।
हर इंसान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इंसान बेवफा नही होता,
बुझ जाते है दिए कभी तेल की कमी से,
हर बार कुसूर हवा का नही होता !
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !
इक नाम जो तेरा लिख दिया मैंने रेत पर,
उम्र भर हवा से फिर दुश्मनी रही !
शायर कहकर बदनाम न कर मुझे,
मैं तो रोज शाम को दिनभर का हिसाब लिखता हूँ !
अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !
अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !
पूरा हक है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
मैं ना पूछूँ मुझे फिर भी सब बताया कर !!
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !
Shero Shayari Hindi Main
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे !
तुमने देखा ही नहीं हमसे बनाके वरना,
तुम्हे वो मकाम देते की जमाना देखता !
मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना,
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता !
मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे,
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं !
शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !
वो मेरी न हुई तो,
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी,
की इतनी औकात नही !
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे !
हमे फिर सुहाना नजारा मिला है,
जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है !
इक नाम जो तेरा लिख दिया मैंने रेत पर,
उम्र भर हवा से फिर दुश्मनी रही !
न जी भर के देखा न कुछ बात की,
बड़ी आरजू थी मुलाकात की !
मोहब्बत के आशियाने में दर्द का अँधेरा होता ही है,
जलाकर दिल को उजाला करना सच्चे आशिको,
की फितरत होती ही है !
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से !
मोहब्बत के आशियाने में दर्द का अँधेरा होता ही है,
जलाकर दिल को उजाला करना सच्चे आशिको,
की फितरत होती ही है !
तेरा साथ होना,
मेरे होने का अहसास है,
ज़िंदा नहीं उस पल मैं जिसमे तू नही,
तू है अगर तो हर् लम्हा खास है !
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !
मेरे अल्फ़ाजों में ढूंढोगे तुम वजूद अपना,
तुमने मुझे ही नहीं खुद को भी गँवाया है !
प्यार आना तो दूर की बात है,
उसे तरस भी नहीं आता है मुझ पर !
ओढ़ कर पल्लू निकले है वो धुप मे,
आज पेहली दफा चांद को जलते देखा है धुप मे !
उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको हमारा यह Shero Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।