दोस्तों आजकल धोका देना एक आम बात हो गयी है कोई प्यार में धोका खारा तो कोई जिंदगी में धोका खारा लोगो ने आजकल किसी की जिंदगी से खेलना एक डरामा सा बना लिया है । ऐसे में आपने भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी धोका जरुर खाया होगा यदि आप भी धोका शायरी ढूंड रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं यहाँ आपको Dhoka Shayari आदि देखने और पढने को मिलेंगे जिनको पढ़ कर आपका दिल का बोज थोडा बहुत कम जरुर हो जायेगा और आप अपने दिल का दर्द इन Dhoka Shayari in Hindi भेज कर किसी को बयाँ कर सकते हो ।
Dhokebaaz Shayari in Hindi 2024
हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!
एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है !!
कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
Dhoka Shayari in Hindi
धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए !!
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!
हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!
जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!
धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों !
खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!
अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !
धोखा शायरी हिंदी
तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया !!
वफादार आज वो ही मिलेगा,
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो !
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !
अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले !!
खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !
मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है !
वो मासूम चेहरा मेरे जेहन से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ कि धोके-बाज था वो !
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !
सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया !
Dhoka Shayari
काश में उसे पा लेता जिसके लिए,
मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई,
मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया !
मैंने भी धोका दिया तुझे,
जाने के बाद तेरे,
बना लिया तन्हाई को
हमसफर अपना !
खुदा ने उनके गुनाहों,
का हिसाब किया है,
सुना है मोहब्बत में धोखा,
उन्हें कमाल मिला है !
ना जाने क्या लिखा था तक़दीर में मेरी,
जिसे भी मैंने चाहा उसी ने धोखा दे दिया !
मिजाज इश्क का बदलने लगा है,
जिसको हमने अपना समझा,
अब वही बेवफा बनने लगा है !
टूटना मेरी दोस्ती का अंजाम हो चुका है,
धोखेबाजी दोस्ती का नाम हो चुका है !
धो लेते हैं घाव को दिल के मैखाने के जाम से,
नफरत हो गई है मुझे अब दोस्ती के नाम से !
कोई भी मुझे हरा कर मेरी जान लेजा सकते हैं,
हम इतना अपने अंदर जुनून रखते हैं,
लेकिन मुझे कोई !
मतलबी दोस्तों की होती है मीठी बात,
संभाल कर रखने चाहिए अपने जज्बात !
तारीफ दुनिया का एक ऐसा धोखा है,
जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है !
खुशी के आंसुओं से नाता था उनका,
हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए !
समय के साथ रिश्ते बदल जाते हैं,
हालात बदल जाते हैं,
कभी गलती से भी तेरा जिक्र कहीं आए
तो हम वो बात ही बदल लेते हैं !
फिलाल मेरे हालात कुछ अच्छे नहीं है
तो तुझे जाने से रोकता नहीं हूँ
बस जब मै कल कामयाब हो जाऊ तो लौट ना आना !
अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !
हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !
कैसा लगा आपको यह Dhoka Shayari in Hindi यदि आपको पसंद आया तो आपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें ।