जैसे की आपने देखा होगा बहुत सारे ड्राईवर अपनी गाड़ी, ट्रक, बस को कितना सझा धजा के रखते हैं क्योंकि एक ड्राईवर की रोजी रोटी होती है उसकी गाड़ी इसीलिए हर ड्राईवर अपनी गाड़ी को साझा धजा के रखता है कोई गाने का सौकीन होता है कोई फिल्मो का लेकिन आपने गाड़ी के पीछे कभी एक शायरी पड़ी होगी क्या कमाल की शायरी होती है वो आपका भी मन करता होगा ऐसी शायरी हम अपनी गाड़ी पे लिखायें लेकिन मिलेगी कहा इसी लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए Truck Driver Shayari लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं ।
Truck Driver Shayari 2024
धीरे-धीरे चलेंगे तो बार-बार मिलेंगे,
नहीं तो सीधा हरिद्वार में मिलेंगे !
कसूर क्या है हे खुद मेरा जो तूने मुझे ड्राइवर बनाया,
बहुत काम किया लेकिन आज तक कभी भर पेट न खाया !
अपनी सवारी,
जान से प्यारी !
उधार लेकर खरीदी है किसी से जिक्र न कर,
खूब कमा कर देगी जरा सी फिक्र न कर !
गड्डी जांदी आ छलांगा मारदी
जदों याद आवे सोहने यार दी !
यह नीम का पेड़ चन्दन से कम नहीं,
हमारा राजस्थान लन्दन से कम नहीं !
हमारी नई गाड़ी देखकर जलो मत,
दोस्त अभी बैंक का लोन बाकी है !
मुझे अपने ट्रक से प्यार है,
इसके बिना जीना ही बेकार है !
Driver Shayari
चलती है गाड़ी और उड़ती हैं धूल,
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल !
मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,
चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।
खूबसूरती देख कर नजरें ना हटाना,
दुर्घटना से सबको बचाना !
सुहाना है मौसम दिल है दिवाना,
गर्लफ्रेंड के साथ यूपी में मत आना !
रेशमी सलवार चप्पल BATA की,
छींक मारती जाये गाड़ी TATA की !
पलट कर देख ले जालिम तमन्ना हम भी रखते हैं,
अगर तुम 70 पर चलते हो तो 80 पर हम भी चलते हैं !
लगता भाई का बुरा वाला ब्रेकअप हुआ है !
न कोई नजर बुरी होती है न कोई मुंह काला होता है,
सब कुछ करने वाला तो भाई ऊपर वाला होता है !
दूरी बना के चल,
वरना टपक जाएगा !
मैं बहुत खूबसूरत हूँ मुझे नजर मत लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी कभी पीकर न चलाना !
हंस मत पगली,
प्यार हो जायेगा !
गाड़ी के पीछे लिखने वाले डायलॉग
हमें तो डीजल ने लूटा,
टायरों में कहां दम था,
हमें जहां भेजा गया वहां भाड़ा कम था !
लखनऊ वालों की तो नाक ऊंची कर दी,
इस ट्रक वाले ने !
रोड पर चलती है कार,
तो लगती होगी हसीना,
पर ट्रक को मेरे देखकर,
आता होगा उसे पसीना !
धीरे गाड़ी चलाने वाला भी मर्द होता है,
यकीन मानिए जब हड्डियाँ टूटती है तो बहुत दर्द होता है !
ऐ मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,
घर से बेघर कर दिया गाडी चलाने वाले को !
बुरी नजर वाले तू 100 साल जिए
तेरी औलाद दारू पी पी के मरे !
बाबू भईया इसे कहते हैं एटीट्यूट !
उड़ सकता है जहाज पर हमें गम नहीं है,
क्योंकि अपना ट्रक भी जहाज से कम नहीं है !
वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें,
वरना देव दर्शन हो सकते है !
कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा !
देखो मगर प्यार से !
जिन्हें जल्दी थी वो चले गये,
तुझे जल्दी है तो तू भी जा !
गाड़ियों की शायरी
गाडी धीरे चलाये,
घर पे बीवी बच्चे इंतजार कर रहे हैं आपका !
जलो मत बराबरी करो !
दूध उबलता है आग लगाने के बाद,
आदमी बदलता है पैसा आने के बाद !
रेशमी सलवार चप्पल BATA की,
छींक मारती जाये गाड़ी TATA की !
तू मेरी नकल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा !
नियत तेरी अच्छी हैं तो किस्मत तेरी दासी है,
कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा कशी हैं !
हमारी चलती है,
लोगो की जलती है !
सरकार के नियम को नही करता हूँ भंग,
शेरो वाली मूछ रखता हूँ मैं ड्राईवर हूँ दबंग !
मालिक की जिदंगी ब्रेड और केक पर,
ड्राईवर की जिन्दगी स्टैरिंग और ब्रेक पर !
हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे,
चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे !
माँ का आशीर्वाद,
घर कब आओगे !
सुहाना हैं मौसम दिल हैं दीवाना,
Girlfriend के साथ यूपी में मत आना !
अकड़ दिखाओगे तो अकड़ भरपूर मिलेगी,
इज्जत से मांगोगे तो साइड जरूर मिलेगी !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Truck Shayari पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इन शायरी को अपने driver भाई लोगो को शेयर जरुर करें साथ ही आपने सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)