Two Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस

दोस्तों आजकल स्टेटस कौन नही गलाता है फिर चाहे Whatsapp हो या Facebook हो आजकल हर कोई स्टेटस लगाता है ऐसे में हर कोई चाहता है की वह अपना Status कम से कम सब्दों में बयां कर सके जो की होना भी चाहे और अच्छा भी लगता है । इसी लिए हम इस पोस्ट में लायें हैं आपके लिए 2 Line Status in Hindi इनको आप अपने Whatsapp, Instagram, Facebook तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं ।

2 Line Status in Hindi 2024

वक्त के उस दौर से गुजर रहे हैं,
जहां अपने भी पराया कर रहे हैं !

Hindi Status 2 Line

 

प्रेम सब्र है सौदा नहीं,
इसीलिए तो किसी से होता नहीं !

 

कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !

Two Line Status in Hind Image

 

अक्सर अंधेरों से भरी गलियों में,
नजर आई रोशनियां आंखों को चुभा करती हैं !

 

कुछ सीख लो फूलों से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है !

Two Line Status in Hindi

 

सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ !

 

मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है !

Best Two Line Status in Hindi

 

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है !

 

अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,
अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !

2 Two Line Status Image

 

यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है !

 

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !

Two Line Status

 

ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते,
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद !

Two Line Status

क्यों बदनाम करते हो सिर्फ लड़कियों को,
पूरी दुनिया तो पैसों पर ही मरती है !

2 Two Line Status in Hindi

 

सुकून क्या है मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है जो तुम्हारे पास आ के मिलता है !

 

लोग हमसे जलते है,
क्योंकि हमारी जिंदगी SMILE से चलती है !

Best 2 Line Status in Hindi

 

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं !

 

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे !

Love Status 2 Line

 

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से !

 

तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !

Love Status in Hindi

 

प्रेम सब्र है सौदा नहीं,
इसीलिए तो किसी से होता नहीं !

 

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !

Love Shayari Hindi Main

 

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे !

 

तुम कुछ यादें याद कर मुस्कुरा लेना,
मैं कुछ बातें भूल कर मुस्कुरा लूँगा !

Hindi Status

 

किसने कहा मैं टूट कर बिखर जाऊँगा,
कुछ लोग टूट कर पत्थर बन जाते हैं !

 

बेकसूर कौन होता हैं इस जमाने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते !

दो लाइन स्टेटस

परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे !

 

जब सुख आये तब तो खुदा का शुक्रिया नहीं किया,
और दुःख क्या आये उनपर इलजाम लगा दिया !

 

ख्वाब मत बना मुझे सच नहीं होते,
साया बना लो मुझे साथ नहीं छोडेंगे !

 

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

 

दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है,
करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूँगा !

 

आपकी ही कुछ करने की नीयत नहीं है,
और दोष किस्मत को दे रहे है !

 

खुशिया सब कुछ पा लेने में नहीं,
बल्कि जितना मिला उसीमे खुश रहने में है !

 

दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !

 

मैं अब भी बेताब हं कितना उसका होने को,
एक वो शख्स है जो मेरा होना नहीं चाहता !

 

कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है,
प्यार के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है !

 

अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो,
किस्मत तो उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते !

 

कैसे करूँ भरोसा मैं गैरों के प्यार पर,
जब अपने ही मजे लेते हैं अपनों की हार पर !

2 Line Shayari in Hindi

बहुत मुश्किल है मुझको गिराना​,
​क्योंकि चलना मुझे ठोकरों ने सिखाया है !

 

आज तक उस थकान से दुख रहा है बदन,
मैंने एक सफर किया था अपनी ख्वाहिशों के साथ !

 

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं !

 

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स जमाने भर का है !

 

मतलबी दुनिया के लोग खड़े हैं हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर !

 

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व खो देती है !

 

मौत से तो दुनिया मरती है,
मोहब्बत करने वाले तो बस प्यार से ही मर जाते हैं !

 

धोखा देती है अकसर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़ों को हीरा तो नहीं कह सकते !

 

हजारो महफिल है, लाखो के मेले हैं,
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं !

 

अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए हैं,
मुझे बुझाने में !

 

जिसने हमसे हमारा सुकून छीना है,
हम उसके लिए सांसे भी महंगी कर देंगे !

 

ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
फासले बहुत हैं पर मोहब्बत कम नहीं होती !

 

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ !

 

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Two Line Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें (धन्यवाद्)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here