Love Status in Hindi | लव स्टेटस हिंदी में

दोस्तों प्यार तो हर किसी को किसी न किसी से होता ही है फिर चाहे वो girlfriend/boyfriend हो या किसी से भी सकता है ऐसे में आपको भी जरूरत पढ़ती होगी लव स्टेटस की जो आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं ।

दोस्तों आज हम आपके लिए लायें हैं Love Status in Hindi यदि आप भी किसी से प्यार करतें हैं और आप भी उसके लिए Love Status अपने Whatsapp, Facebook, Instagram या आप रोज उसे लव स्टेटस भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन लव स्टेटस पोस्ट लायें हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाला है । और उम्मीद करते हैं जिसे आप भेजोगे उसे भी बहुत पसंद आएगा ।

Best Love Status in Hindi 2024

सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है !

Love Status in Hindi

 

कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है,
हमें आपकी याद दिला जाते है !

 

दो सपने जो बिल्कुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का !

Love Status in Hindi Image

 

अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो !

 

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है !

Love Status in Hindi

 

बस तुम्हारा ख्याल ही काफी,
है मेरे मुस्कुराने के लिए !

 

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !

Best Love Status in Hindi

 

तेरे लिए तेरे साथ ही लड़ रहे हैं,
पता नहीं कैसी हम मोहब्बत कर रहे है !

 

मुझे ये जिंदगी अधूरी महसूस होती है,
मुझको तेरी कमी महसूस होती है !

Love Status Image in Hindi

 

दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है !

 

ये लफ्ज तो लोगों के लिए हैं,
तुम तो इन आँखों से ही पढ़ लिया करो !❣️

Love Status Hindi

 

खामोशी के साथ उसे देखता ही रह गया,
सुना है इबादत में बोला नहीं करते !

Love Status Hindi

दिल को धड़कन से जरा मिला दो,
इन आंखों को भी एक,
नया ख्वाब दिखा दो !

Love Status in Hindi HD Image

 

मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते हैं !

 

इश्क में सबसे ज्यादा जरूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना !

Best Love Status Image

 

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं !

 

तुम्हारे साथ बिताया हर पल,
सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो !

Love Shayari Hindi Image

 

अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए !

 

थम जाते हैं मेरे आंसू भी उसकी बाहों,
में आकर वो शक्स मेरे लिए मां बाप,
दोस्त सब कुछ बन जाता है !

Love Status in Hindi

 

सबसे खतरनाक वायरस,
तेरी याद है,
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं !

 

इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं !

Love Status in Hindi

 

प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम !

Cute Love Status in hindi

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता !

Love Status

 

ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है !

 

रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक !

New Love Status

 

कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं,
मैंने जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे !

 

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है !

Love Status Hindi

 

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे गल्ले लगाऊँ और कहु सब कुछ !

 

कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए !

Love Status in Hindi

 

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !

 

जिन्दगी का मेरे वो हसीं हिस्सा हो तुम,
जिसे निकाल दूँ तो जिन्दगी ही न बचे !

Love Status Hindi

 

इजाजत हो तो मांग लूँ तुम्हें,
सुना है तकदीर लिखी जा रही है !

 

अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती !

Status for BF in Hindi

सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कही पढ़ने वाला भी,
तेरा दीवाना ना हो जाए !!

Love Status in Hindi

 

किससे माँगू तुम्हें जान,
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो !

 

मोहब्बत में कभी कोई जबरदस्ती नहीं होती,
जब भी तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !

Love Status Hindi Main

 

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे मैं,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई !

 

इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती !

 

बरसों बाद जब मिले तो वो ऐसे रो पड़े
जैसे आज भी कितने अधूरे है वो मेरे बिना !

 

हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की
जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है !

 

कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता !

 

मत हटाया करो लटों को गालों से यूँ
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता है !

 

न सवाल न जवाब रहता है,
जब तुम मेरे सामने रहते हो !

Love Status Hindi Main

मुझे गम नहीं है अगर तुम मेरे साथ न हो
फिक्र है तेरे हाथों में गलत हाथ न हो !

 

मैने तुम्हें चेहरे से नही,
दिल से प्यार किया है !

 

दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है !

 

शुक्र है तुम मेरी जिन्दगी में हो,
तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है !

 

हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आयेंगे !

 

तेरी यादोँ के नशे में अब चूर हो रहा हूँ
लिखता हूँ तुम्हे और मशहूर हो रहा हूँ !

 

दिल में बसी हो किस्मत में क्यों नहीं,
सपने में आती हो हकीकत में क्यों नहीं !

 

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना !

 

मतलबी इश्क होता तो छोड़ देता कब का,
मसला वफा का है इसलिए जब तक हूं
वफा करता रहूंगा !

 

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता !

 

वो कातिल तो नहीं है,
फिर भी लगता है जान ले गयी मेरी !

 

सबसे खतरनाक वायरस, तेरी याद है,
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं !

 

रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं,
और नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं !

 

तलब ऐसी की सांसों में संभालूं तुझे,
किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूँ !

 

तुम्हे जीतनी दफा देखूं कम लगता है,
दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है !

 

माँगने को तो बहुत कुछ माँग लूँ
तुमसे क्या दोगे गर तुम्ही को माँग लूँ तुमसे !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Love Status in Hindi पोस्ट यदि आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आप उनको ये बेहतरीन love status सेंड कर के अपने प्यार का इजहार कर सकते हो ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here