Birthday Wishes for Friend in Hindi : दोस्तों का होना हमारी life में कितना जरुरी है ये तो आप सभी जानते हैं एक दोस्त ही तो होते हैं जिनको हम अपनी दिल की बात बता सकतें हैं । जो हम अपने घर वालो से भी नही बता पाते हैं उस के साथ शेयर कर लते हैं । और एक सच्चा दोस्त ही होता है जो हर समय हमारे साथ खड़ा रहता है ।
ऐसे में दोस्त का Birthday हो और पार्टी न हो सवाल ही नही बनता इसी लिए हम आज आपके लिए Birthday Wishes for Friend in Hindi लेके आयें हैं ताकि आप भी आपने दोस्तों को अच्छे-अच्छे Birthday Wishes भेज सको ।
Happy Birthday Wishes for Friend
ना गिला करता हूँ,
ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामात रहे मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ !
Happy Birthday Dost

बार बार ये दिन आए बार बार ये दिल गाये,
तुम जिओ हजारो साल ये है मेरी आरजू
जन्मदिन की मुबारक हो मेरे दोस्त !
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
जन्मदिन हो मुबारक तुझे तेरा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा,
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और गम,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम !
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
Happy Birthday Dost
तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है,
तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है,
और तुम्हें खुश देखना मेरी आदात बन गयी है !
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो, हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानाते रहो !
Happy Birthday Friend

Best Birthday Wishes for Friend in Hindi
वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए,
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !

फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका !
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे,
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !
खुशी खुशी बीते आज का दिन,
और रात कदम पड़े जिस,
तरफ हो फूलों का बरसात,
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
मुझे आपके सबसे अच्छे दोस्त होने पर गर्व है।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो !
तेरा चेहरा जब सामने आया मेरा,
दिल देख तुमको मुस्कुराया शुक्र करता हूँ मैं,
उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया !
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त !
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको !
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
Happy Birthday Wishes in Hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से हमने पैगाम भेजा है !
Happy Birthday To You
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ,
चाहे उनमे शामिल हम न हो !
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा,
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले !
Happy Birthday Dost
इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ नहीं,
बल्कि सबको दिखाओ !!
Happy Birthday
जन्मदिन तो अब भी याद है तुम्हारा,
बस अब तुम याद ना रहे !!
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
तुम्हारे Birthday के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं Chand तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी !
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
टूटे से भी ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
हर दिन खुशी का साथ हर रात सुहानी हो !
Happy Birthday To You Dost
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
- See Also Read :
- Sister Birthday Wishes in Hindi
- Birthday Wishes in Hindi for Brother
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- Shayari on Bhai Behan Hindi
- Happy Teachers Day Quotes in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Birthday Wishes for Friend in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा और मुझे उम्मीद हैं आप अपने दोस्तों को भी भेजोगे तो उनको भी ये जरुर पसंद आएगा कैसा लगा आपको हमें कमेंट में जरुर बताना । (धन्यवाद)
Happy birthday
Happy birthday
Happy birthday
thankyou
Happy birthday satvant
Happy Birthday mere bhai ko