Birthday Wishes for Wife in Hindi : आपकी पत्नी का आपके जीवन में कितना बड़ा योगदान है यह आपको अच्छी तरह से पता है आपकी पत्नी केवल आपकी पत्नी ही नही है, बल्कि आपके जीवन में आपकी सबसे अच्छी साथी और मित्र भी है। जो आपके हर सुख दुख में आपका ख्याल रखती है आपके परिवार का ध्यान रखती है आपके हर मुस्किल कम में आपके साथ खडी रहती है । इसीलिए कहा जाता है कि एक पुरुष की सफलता में जरूर किसी न किसी महिला का हाथ होता है। ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि अपनी पत्नी का आप अच्छे से ख्याल रखें उसको हर दुनिया की वह खुशी देने की कोशिस करो जिससे वह खुश रहे आज हम आपके लिए Birthday Wishes for Wife in Hindi लाये हैं उम्मीद करते है आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आएगा ।
Wife Birthday Wishes in Hindi
तुम्हारा हंसना भी जन्नत,
तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत,
जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां,
यही मांगी है रब से मैंने मन्नत !

हंसते रहो आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,
रोशन रहे आप अरबों के बीच,
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच !
Happiest Birthday
मैं दुआ करता हूँ कि तुम्हें,
अपने जन्मदिन पर,
उस से भी ज्यादा खुशी मिले,
जितनी तुम मुझे देती हो !
तुमसे मोहब्बत मुझे,
सच में बहुत भारी पड़ गई,
जन्मदिन पर जो मांगा था तोहफा,
वो हजारों की साड़ी पड़ गई !
मेरी जिंदगी में आने और,
उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !
Happy Birthday My Love
तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो,
और हम उन सभी को,
मनाने के लिए हमेशा साथ रहें।
🎂💞Happy birthday🎂💞
तुमसे मिलना और प्यार में पड़ना वो पल था,
जिस से मुझे जीने का कारण मिला !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !
हमारी शादी को कितने साल भी,
हो जाएं लेकिन दो पल होंगे,
जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा,
अभी और हमेशा के लिए !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !
Birthday Wishes for Wife in Hindi
मेरा प्यार तुम्ही संसार तुम्ही,
मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम्ही,
यह डोर सदा मजबूत रहे,
हो जीवन का आधार तुम्ही !
🎂Happy Birthday My Sweet Wife🎂

मेरे चेहरे पर वही मुस्कान है,
जो तुम ने मुझे दी है,
इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया !
हैप्पी बर्थडे
जो मेरे दिल में खालीपन था,
तुमने उसे पूरा किया,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ !
जन्मदिन मुबारक हो जान !
चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,
जब भी सामने आता है,
दिल बाउंड्री पार चला जाता है !
हैप्पी बर्थडे जान !
न हम अलग होंगे,
न अलग होगा प्यार हमारा,
उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूँ
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !
तुमने मेरी जिन्दगी को खूबसूरत रंगों से रंगा है,
और मेरे जीवन को एक मायने दिया है !
हैप्पी बर्थडे जाना !
मेरे दिल में हुकूमत करने वाली रानी साहिबा को,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ !
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ
क्योंकि मुझे तुम्हारी जैसी,
मेहनती प्यार करने वाला और,
दिलदार साथी मिला !
🎂जन्मदिन की शुभकामनाएं जान🎂
तेरे होने से जिंदगी में जान है,
नहीं तो जिंदगी मेरी शमशान है,
बिन तेरे कहाँ जिंदगी आसान है !
Happy Birthday My Life
संसार को सुख चाहिए और मुझे,
मेरी हर खुशी में केवल आप चाहिए
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई !
मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि मुझे खूबसूरत हमसफर मिला है,
जब तक तुम साथ हो मेरे,
तब तक सब कुछ खिला खिला है !
पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम ही हो जिसने बड़े प्यार,
से मेरी कमियों को दूर किया,
और मुझे पूरी तरह से बदल दिया,
हैप्पी बर्थडे माय वाइफ !
तुमसे मिलने से पहले मेरी जिंदगी काली और सफेद थी,
लेकिन तुमने उसमें रंग और खूबसूरती भर दी है !
मेरा प्यार, जन्मदिन मुबारक हो !
तुम्हारे ख्याल मुझे जगाए रखते हैं,
तुम्हारे सपने मुझे सुलाए रखते हैं,
और तुम्हारे साथ मुझे जिन्दा रखता है !
भगवान तुम्हारे जन्मदिन में ही नहीं,
बल्कि हर दिन में वैसे ही उजाला भरे,
जैसे तुमने हमारी जिंदगी में भरा है !
Happy Birthday Babu
न हम अलग होंगे न अलग होगा प्यार हमारा,
उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूँ
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !
चांद तारों की बारात हो खुशियों की सौगात हो,
आपके इस जन्मदिन पर,
जहां की खुशियां आपके साथ हो !
वक्त ठहर सा जाता है,
यहां हवाएं रुक सी जाती हैं,
जब भी आते हैं आपके करीब,
मेरी सांसे थम सी जाती हैं !
हैप्पी बर्थडे डियर !
चांद में दाग है, सूरज में आग है,
मेरे साथ तुम हो ये मेरा भाग्य है !
जन्मदिन मुबारक हो जान !
- यह भी पढ़ें :
- Birthday Wishes for Friend in Hindi
- Birthday Wishes in Hindi for Brother
- Sister Birthday Wishes in Hindi
- Happy Birthday Wishes in English
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Birthday Wishes for Wife in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो अपनी पत्नी के बर्थडे पर उनको शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)