भाई का हमारे जीवन में कितना महत्व है ये तो आप सभी जानते हैं । लेकिन भाई होने के साथ-साथ वह हमारा एक अच्छा दोस्त भी होता है जो हमारे हर सुख दुःख में साथ देता है । माँ बाप के बाद एक भाई ही होता है जो अपने परिवार का ख्याल रखता है ।
इसी लिए हमारा भी यह फर्ज बनता है की हम अपने भाई के Birthday पर उनको खुश करने के लिए उनको एक अच्छी सी सरप्राइज पार्टी देनी चाहे । ताकि उनको भी अपने Birthday पर ख़ुशी मिले । इसी लिए हम आज आपके लिए Birthday Wishes in Hindi for Brother लाये हैं बहुत कुछ इस पोस्ट में शेयर किया है । जो आपको बहुत पसंद आने वाला है । Click here for details BetWinner login
Happy Birthday Wishes for Brother 2024
चांद से चांदनी लाए हैं,
बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम,
दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं।
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई जी 🍫🎂
हम लड़ते जरूर हैं लेकिन मैं तुम्हें,
दिल से प्यार करता हूँ !
मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो !
🎂हैप्पी बर्थ डे भाई 🍫🎂
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई,
आपके साथ प्यार और देखभाल,
के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
🎂Happy Birthday Brother🍫🎂
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !🍫🎂
मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस Cake🎂की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी !
Happy Birthday Brother🍫🎂
आज दिन फिर खुशियों का आया,
आज जन्मदिन मेरे भाई का आया,
दुआ है रब से यह दिन हर साल यूं ही आता रहे !
हैप्पी बर्थडे भाई !🎂
Happy Birthday Bhai Shayari
भगवान तुम्हारे सभी सपने सच करे
और तुम्हें जीवन में सफलता दिलाए !
Happy Birthday Bro🎂
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
Happy Birthday Brother🎂
बार बार दिन ये आए बार बार,
ये दिल गाये तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरजू !!
Happy Birthday Bhai🎂
जब तक सूरज चाँद रहेगा भाई तेरा Birthday
याद रहेगा बस तू Party देना मत भुलना !!
Happy Birthday Bhai🎂
आपकी सारी मुश्किलें हल हो जाए !
गम आपकी जिंदगी से गुज़रा कल हो जाए !
दुआ है पूरे हों मेरे भाई के हर ख़्वाब !
हैप्पी बर्थडे भाई 🍫🎂!
मेरे जीवन की सबसे अच्छी यादें आपके साथ हैं,
भगवान करे आपका आने वाला समय बेहतरीन हो !
जन्मदिन मुबारक हो भाई !!
जन्मदिन की बधाई सन्देश
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते हैं,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूँ ।
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !!🎂🍫
भाई भाई के रिश्ते तब खास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं !
🎂जन्मदिन मुबारक हो भाई !!🎂🍫
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई,
भगवान से माँगा था एक भाई,
लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा !
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नजरों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,
मेरे प्यारे भाई जन्मदिन मुबारक हो !!
दीपक में अगर रोशनी न होता,
तो अकेला मैं इतना मजबूर न होता,
हम भाई को खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता !
भाई के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हजार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार,
Happy Birthday To You Bhai
दुनिया के सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की बधाई
आपका दिन उतना ही शानदार हो जितने आप हैं !
कोई गम न तुम्हें सताएं
भगवान बलाओं से बचाए
मेरे भाई को अवतरण की शुभकामनाएं !
सपनों से भरा जीवन हों,
तमन्नाओं से भरा हर क्षण हों,
यें दामन भीं छोटा लगें,
ढेरों खुशियाँ दें आपकों अगला वर्षं !
हैप्पी बर्थडे !
सुन लो भैया भैया सुन लो,
हमारा कुछ है कहना,
जन्मदिन की बधाई दे रही है तुम्हें बहना !
जब कोई भी मेरे साथ नहीं होता है,
भाई तब भी कंधे से कन्धा मिलाकर,
हमेशा मेरे साथ होता है !
🎂Happy Birthday Bhai🎂
हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच !
🎂Happy Birthday Brother🎂
जन्मदिन पर, मैं आपको और आपके सपनों,
को पूरा होने की कामना करता हूँ, भाई !
नकल वो हर चीज में मेरी करता है,
छोटा है मुझसे तभी तो मुझसे डरता है,
जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई !
नकल वो हर चीज में मेरी करता है,
छोटा है मुझसे तभी तो मुझसे डरता है,
जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई !
जो मुझे अपना हीरो मानता है,
जो मेरी तरह बनना चाहता है,
जो मुझे भाई कहता है,
बस वही मेरे दिल में रहता है !
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में हजार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
🎂Happiest Birthday to You Bhai🎂
भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,
कि तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है,
Many Many Happy Return of the day !
मेरे प्यारे भैया जियो हजारों साल,
जन्म दिवस पर खुशियां मिले हजार,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भैया !
कैसा लगा आपको यह Birthday Wishes in Hindi for Brother पोस्ट यदि आपको अच्छा तो अपने भाई को खास उसके Birthday पर शेयर करें और दें अपने भाई को ढेर सारी सुभकामनाएँ यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें । (धन्यवाद्)