बेटियां तो ईश्वर का दिया हुआ एक महत्वपूर्ण तोहफा होता है जो सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है । बेटियां तो घर की लक्ष्मी होती हैं इनके आने से घर में खुशियों की महक आती है । बेटियां ही तो होती हैं जो पुरे घर का ख्याल रखती हैं तथा हमारे जीवन में अपार खुशी, प्यार और आशीर्वाद लाती हैं । बेटियां जिस घर भी जाती हैं, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती हैं। आज का यह पोस्ट हम खास बेटियों के लिए लाये हैं इस पोस्ट में हमने बेटियों पर कुछ सुंदर लाइनें Daughter Quotes in Hindi लिखी हैं जो आपके लिए बहुत खास होने वाली हैं ।
बेटी पर अनमोल वचन 2024
घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है !
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती हैं !
बेटियाँ वो प्यारा सा फूल हैं,
जो हर बाग में नहीं खिलता !
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती हैं !
घर वालों की खुशी का राज होती हैं बेटी,
हर माँ बाप के सिर का ताज होती है बेटी !
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है !
हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,
माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां !
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते हैं !
Beti Quotes in Hindi
बेटियाँ भगवान का आशीर्वाद होती हैं,
जो गृह को सुंदरता और प्रेम से भर देती हैं !
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है !
हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती है !
बेरंग घर को भी खुशी से भर देती हैं,
ये बेटियां !
मेरी बिटिया तुम मेरे लिए खास हो,
तुम किसी से कम नही ये हमे अहसास है !
बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहां होती हैं !
बेटियां !
एक मां और बेटी का प्यार,
कभी अलग नहीं हो सकता है !
मैं अपनी बेटी से बस यही चाहती हूँ
कि जिंदगी में वह जो कुछ भी करे,
पूरे आत्मविश्वास के साथ करे !
बेटी माँ की परछाई और,
पिता के दिल की धड़कन होती है !
मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं,
जिस उंगली को पकड़ कर मेरी बेटी चलती है !
जिंदगी की सबसे बड़ी पहेली होती है बेटी,
हर मां की सबसे अजीज सहेली होती है बेटी !
किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है !
मुश्किल में भी बेटियां रखती हैं हर बात का ख्याल,
झट से पहचान जाती हैं ये बाप के दिल का हाल !
Daughter Status in Hindi
मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत सुना है,
वह मेरी बेटी की आवाज है !
हर रिश्तों के मोल वो खूब समझती है,
ये बेटी ही है जो पूरे परिवार को बांधे रखती है !
लड़कियां हर किसी के जीवन में,
खुशी का कारण होती हैं !
बेटा भले ही भूल जाए माता-पिता को
तब तक नहीं भूलती हैं बेटियां जब तक है दुनिया !
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं !
जिंदगी का अपना वसूल है,
बेटी अपने पापा का वजूद है !
बनाना चाहते हो अगर देश को महान,
तो मत करो कोख में बेटियों का अपमान !
बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है,
लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती हैं !
सबसे कीमती चीज जो मुझे,
अब तक मिली है वह मेरी बेटी है !
वह दिन भी काफी दुःख भरा होगा,
जिस दिन एक पिता अपनी बेटी की विदाई करेगा !
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में,
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी !
बेटी वह होती है जिसके साथ आप हंसते हैं,
सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं !
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है,
पर हर पिता के भाग्य में, बेटी नही होती !
अजीब है इन बेटियों की अदा,
खुद टूट कर भी किसी को टूटने नहीं देती हैं !
हजारो रंग है जिंदगी में उनमे,
सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ !
जो लोग दहेज में पैसे मांगते है,
उन्हें भीख दीजिये अपनी बेटी नही !
ये दुनिया है खुबसूरती की दीवानी,
सबसे प्यारी पापा की बिटिया रानी !
बेटियां जिस घर भी जाती हैं,
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती हैं !
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है,
मिलते भी नसीब से है और,
बिछड़ भी नसीब से जाते हैं !
कौन कहता है की दिल दो नही होते,
पति की दहलीज पर बैठी पापा की बेटी से पूछो !
जिस लॉकडाउन को आप
एक दिन भी नहीं झेल पा रहे हो,
सोचों बेटियां पूरा जीवन,
ऐसे ही लॉकडाउन में गुजार देती हैं !
वो तो फितरत है इंसान की,
बेटियों को बोझ समझना वरना बेटियां,
तो अपना भाग्य लेकर पैदा होती है !
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं !
कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं,
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Daughter Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें (धन्यवाद)