Daughter Quotes in Hindi | बेटी पर कुछ सुंदर लाइनें

Daughter Quotes in Hindi : बेटियां तो ईश्वर का दिया हुआ एक महत्वपूर्ण तोहफा होता है जो सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है । बेटियां तो घर की लक्ष्मी होती हैं इनके आने से घर में खुशियों की महक आती है । बेटियां ही तो होती हैं जो पुरे घर का ख्याल रखती हैं तथा हमारे जीवन में अपार खुशी, प्यार और आशीर्वाद लाती हैं । बेटियां जिस घर भी जाती हैं, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती हैं। आज का यह पोस्ट हम खास बेटियों के लिए लाये हैं इस पोस्ट में हमने बेटियों पर कुछ सुंदर लाइनें Daughter Quotes in Hindi लिखी हैं जो आपके लिए बहुत खास होने वाली हैं ।

बेटी पर अनमोल वचन

घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है !

Daughter Quotes in Hindi

 

बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती हैं !

 

बेटियाँ वो प्यारा सा फूल हैं,
जो हर बाग में नहीं खिलता !

Daughter Quotes Hindi

 

बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती हैं !

 

घर वालों की खुशी का राज होती हैं बेटी,
हर माँ बाप के सिर का ताज होती है बेटी !

Daughter Status in Hindi

 

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है !

 

हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,
माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां !

Beti Quotes in Hindi

 

लड़कियाँ खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते हैं !

Beti Quotes in Hindi

बेटियाँ भगवान का आशीर्वाद होती हैं,
जो गृह को सुंदरता और प्रेम से भर देती हैं !

Beti Quotes Hindi

 

अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है !

 

हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती है !

Best Daughter Quotes in Hindi

 

बेरंग घर को भी खुशी से भर देती हैं,
ये बेटियां !

 

मेरी बिटिया तुम मेरे लिए खास हो,
तुम किसी से कम नही ये हमे अहसास है !

 

बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आये वहां होती हैं !
बेटियां !

 

एक मां और बेटी का प्यार,
कभी अलग नहीं हो सकता है !

 

मैं अपनी बेटी से बस यही चाहती हूँ
कि जिंदगी में वह जो कुछ भी करे,
पूरे आत्मविश्वास के साथ करे !

 

बेटी माँ की परछाई और,
पिता के दिल की धड़कन होती है !

 

मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं,
जिस उंगली को पकड़ कर मेरी बेटी चलती है !

 

जिंदगी की सबसे बड़ी पहेली होती है बेटी,
हर मां की सबसे अजीज सहेली होती है बेटी !

 

किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है !

 

मुश्किल में भी बेटियां रखती हैं हर बात का ख्याल,
झट से पहचान जाती हैं ये बाप के दिल का हाल !

Daughter Status in Hindi

मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत सुना है,
वह मेरी बेटी की आवाज है !

 

हर रिश्तों के मोल वो खूब समझती है,
ये बेटी ही है जो पूरे परिवार को बांधे रखती है !

 

लड़कियां हर किसी के जीवन में,
खुशी का कारण होती हैं !

 

बेटा भले ही भूल जाए माता-पिता को
तब तक नहीं भूलती हैं बेटियां जब तक है दुनिया !

 

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं !

 

जिंदगी का अपना वसूल है,
बेटी अपने पापा का वजूद है !

 

बनाना चाहते हो अगर देश को महान,
तो मत करो कोख में बेटियों का अपमान !

 

बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है,
लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती हैं !

 

सबसे कीमती चीज जो मुझे,
अब तक मिली है वह मेरी बेटी है !

 

वह दिन भी काफी दुःख भरा होगा,
जिस दिन एक पिता अपनी बेटी की विदाई करेगा !

 

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में,
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी !

 

बेटी वह होती है जिसके साथ आप हंसते हैं,
सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं !

 

अजीब है इन बेटियों की अदा,
खुद टूट कर भी किसी को टूटने नहीं देती हैं !

 

हजारो रंग है जिंदगी में उनमे,
सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ !

 

जो लोग दहेज में पैसे मांगते है,
उन्हें भीख दीजिये अपनी बेटी नही !

 

ये दुनिया है खुबसूरती की दीवानी,
सबसे प्यारी पापा की बिटिया रानी !

 

बेटियां जिस घर भी जाती हैं,
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Daughter Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें (धन्यवाद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here