Suvichar in Hindi : क्या आप भी ढूंढ रहे हैं अच्छे सुविचार जो आपके जीवन में आपको एक अच्छी राह दिखाते हैं जिनसे आपको एक अच्छी प्रेरणा मिले अच्छे सुविचार आपके दिमाग में सकारात्मक सोच को उत्पन्न करते हैं । ऐसे ही कुछ बेहतरीन हिंदी सुविचार हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं यदि आप भी सुबह-सुबह एक अच्छा सुविचार पढ़ना पसंद करते हैं तथा अपना स्टेटस लगाना पसंद करते हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए ढेर सारे Suvichar in Hindi लेकर आए हैं । तो आज से आप अपनी सुबह की शुरुआत एक अच्छे सुविचार के साथ करें ।
Hindi Suvichar
आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो,
प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !

खुशी केवल पैसों में नहीं बल्कि
सफलता के आनंद में है !
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !
जिंदगी साइकिल चलाने के जैसा है,
बैलेंस बनाए रखने के लिए
आपको चलते रहना होता है !
जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए
तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा !
किसी से भी झूठ बोले लेकिन,
स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले !
उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके
बारे में आप हर दिन सोचते हैं !
अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना,
चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो !
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती !

किसी का भला करके देखो,
हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,
हमेशा याद में रहोगे !
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
मन में रखने से फासले हो जाते हैं !
उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,
जो समाज के हित में ना हो !
Suvichar in Hindi
हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है !
खुशनसीब है वो हाथ जो किसी के
मुश्किल के वक्त सहारा बन जाये !
अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो,
उससे भागने की बजाए उसे,
ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना,
अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते !
जिन्दगी में सबसे ज्यादा खुश वही रहता है,
जो कम साधनो में भी खुश रहता है !
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में,
धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज हैं !
दुनियाँ की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है !
Suvichar Hindi Mein
इंतजार मत कीजिये,
सही समय कभी नहीं आता है !
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो,
आप समझ लेना आप सही राह पर हैं !
यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए !
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा !
दोस्ती अगर दिल से होती है
तो उम्र भर तक निभाई जाती है !
माना कि बुरा वक्त बताकर नहीं आता,
लेकिन जब भी आता है,
कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाता है !
अगर आप को कोई काम करने में,
मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य,
आपके करने लायक नही है !
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा,
आपको तोड़ती हैं,
उससे कहीं ज्यादा आपको,
मजबूत बना देती हैं !
सुविचार हिंदी मे
यदि आपका लक्ष्य सही है तो असफलतायें,
आपको रोकने की बजाए
आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी !
कड़ी मेहनत को केवल कड़ी,
मेहनत से ही हराया जा सकता है !
यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं,
तो आप अपने जीवन में कभी
सफलता हासिल नहीं कर सकते !
एक बुद्धिमान व्यक्ति की पहचान,
ये है की उनमें कोई अहंकार या,
अभिमान नहीं होता !
जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है,
वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !
कभी भी आपने आप को किसी ज्यादा,
और किसी से कम मत समझो क्युकी,
हर एक प्राणी में ईश्वर का बास है !
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !
आदमी जिन्दगी में उतना ही,
बड़ा कर सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है !
दुःख आता है तो अटक जाते हैं लोग,
सुख आता है तो भटक जाते हैं लोग !
हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
रास्ता सही होना चाहिए क्योकि
कभी कभी मंजिल रास्तों में मिल जाती है !
Suvichar Hindi Mein
वक्त तेरा लाख शुक्रिया जो भी सिखा,
तुझसे ही सीखा है !
मंजिलें चाहे जितनी ऊची हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं !
समय रहते खुद को बदल लेना,
चाहिए जब समय हमें बदलता है,
तो तकलीफ बहुत होती है !
मेहनत वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भविष्य के दरवाजे,
भी खोल देती है !
समय का चक्र बहुत तेज चलता है,
इसलिए न तो अपने बल का अहंकार करे,
और न अपने धन का !
जीवन में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से में नहीं आती,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को आजमाती हैं !
प्रत्येक कार्य अपने समय पर होता है,
जैसे पौधों में फूल और फल अपने समय पर आते हैं !
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !
कर्तव्य और कर्म जिसके साथ है,
बस समझो जीत उसके पास है !
भरोसा रखें जब हम किसी का,
अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ,
अच्छा हो रहा होता है !
अगर पीछे मूड-मुड़कर ज़िंदगी को देखोगे,
तो फिर आगे कैसे बढ़ोगे !
किसी के साथ गलत करके,
अपनी बारी का भी इन्तजार जरूर करना !
जिंदगी का झूला अगर पीछे जाये,
तो डरिये नहीं वो आगे भी आएगा !
जिन्दगी खुद को ढुंढने में नही,
बल्कि जिन्दगी तो खुद को बनाने में है !
आपकी जिन्दगी का हर एक,
दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है !
- यह भी पढ़ें :
- Sachi Bate Status
- Achhe Vichar in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Teachers Day Quotes in Hindi
- Positive Thinking Quotes Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Suvichar in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें । और यदि आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ अच्छी जानकारी मिली हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं । (धन्यवाद)
Achchi hai suvichar
Nice 👍👍
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी !