Desh Bhakti Shayari in Hindi : दोस्तों आपका स्वागत है आपका आज के इस ब्लॉग में हम देशभक्ति से सम्बन्धित बहुत सारी शायरी लेकर आए हैं । जो हर भारतवासी को पसंद आएँगी यह शायरी आपके अन्दर जोश भर देगी इनको पढ़ कर आपकों अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा । दोस्तों जैसे की हम देखते हैं केवल लोग 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन ही देशभक्ति के गीत गाते हैं देश भक्ति के स्टेटस लगाते हैं क्या बाकी दिनों में वह भारतीय नहीं है क्या बाकी दिनों में उनके अंदर देशभक्ति की भावना नहीं है । आज के इस पोस्ट में हम देशभक्ति पर शायरी Desh Bhakti Shayari in Hindi लाये हैं जो आप लोगो को बहुत पसंद आने वाला हैं ।
Best Desh Bhakti Shayari
जब तक सांसे चले भारत मां तुझे प्रणाम करूं
अगर हो जाऊं शहीद तो तिरंगे में लिपटकर,
तेरा गुणगान करूं !

शेर सा जिगर और गजब,
के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर,
हथेली पर जान रखता हूँ !
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक,
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में !
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की,
चमक रखता हूँ
दुश्मन की सांसे थम जायें,
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है !
मुझे न तन चाहिए न मन चाहिए
अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृभूमि के लिए
और मरु तो तिरंगा कफन चाहिए !
जब तक सांसे चले भारत मां तुझे प्रणाम करूं
अगर हो जाऊं शहीद तो,
तिरंगे में लिपटकर तेरा गुणगान करूं !
Desh Bhakti Shayari
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है !

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है !
मरने का हमें कोई गम नही लेकिन ऐ खुदा,
जिस मिट्टी में मिलूँ वो मिट्टी हिन्दुस्तान की हो !
उठो ओर जाग कर देखो,
वतन में अनंत आनंद छाया है,
गगन के शीर्ष पर लहराने,
को ये तिरंगा फहराया है !
उन वीर सैनिको के लिए दुआ करो दोस्तो,
जो सरहद पर दिन रात जाग रहे है,
तभी हम अपने घरो में चैन की नींद सो रहे है !
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो !
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं !
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है !
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा !
दुश्मन की औकात नहीं थी,
ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है,
दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है !
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे !
जमानें भर में मिलतें हैं आंशिक कई
मगर वतन से सुनदर कोईं सनम नही होता !
देशभक्ति पर शायरी
हर रोज न सही मगर,
आज तो ये काम करें,
जहाँ भी तिरंगा दिखे,
सर उठाकर सलाम करें !
मेरा दिल मेरी धड़कन मेरी जान हो तुम,
अब तो मेरे वजूद की पहचान हो तुम,
ए मेरे भारत देश महान हो तुम महान हो तुम !
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे,
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें !
जैसे उगता सूरज भगवा रंग बिखेर जाता है,
कुछ ऐसा ही है ये देश प्रेम,
जो हर किसी के दिल में बस जाता है !
वो जिंदगी ही क्या जिसमें,
मोहब्बत वतन की सिमटी न हो,
वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी न हो !
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो,
तुझ पे मरेगा हर कोई !
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर !
अपनी आजादी को हम,
हरगिज मिटा सकते नही,
सर कटा सकते हैं लेकिन,
सर झुका सकते नही !
चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए !
एक दिया उनके भी नाम का,
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई हैं,
भारत माँ की रखवाली में !
आज फिर कयामत होगी,
महफिल तुम्हारी होगी दोस्त भी तुम्हारे होंगे,
बस चर्चे हमारे हिंदुस्तान के होंगे !
भारत की फिजाओं को सदा याद रहूँगा,
आजाद था आजाद हूँ आजाद रहूँगा !
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है,
ये देश नहीं मेरी जान है,
जिसे हिन्दुस्तान कहते है !
इस वतन के रखवाले हैं हम,
शेर ए जिगर वाले हैं हम,
मौत से हम नहीं डरते,
मौत को बाँहों में पाले हैं हम,
जय हिन्द !
इतना भी मत मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज जमीन भी नहीं मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा निकाल देगी कफन के लिए !
- यह भी पढ़ें :
- Independence Day Shayari
- Miss You Shayari in Hindi
- Sad Shayari in Hindi
- Gulzar Shayari in Hindi
- Mirza Ghalib Shayari
- Rahat Indori Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Desh Bhakti Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी एक सच्चे देशभक्त हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया तथा अपने स्टेटस में भी इन शायरियों को शेयर कर सकते हैं ।