दोस्तों वक्त ऐसी चीज है जो किसी के बस में नहीं होता है यदि आप वक्त की कदर करते हो तो वक्त भी आपकी कदर करेगा लेकिन जो इंसान वक्त की कदर नही करता है वो बाद में पछतावा करता है कास मैंने वक्त पर कुछ किया होता मैंने वक्त की कदर की होती आज मैं आगे पढ़ जाता । दोस्तों इसी लिए हमें वक्त की कदर करनी चाहे ।
इस पोस्ट में हम आपके लिए वक्त पर शायरी Waqt Shayari in Hindi लायें है जिनको आपको जरुर पढना चाहे ।
वक्त पर बेहतरीन शायरी 2024
कभी-कभी समय आने में इतना समय लग जाता है,
की इंतजार करने वाले के पास और समय नहीं बचता !
आपकी बातों के साथ यह वक्त,
बड़ा ही जल्दी बीत जाता है,
मैं देखता रहता हूं यह घड़ी,
और मिलने का वक्त बीत जाता है !
आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
पर वक्त सबका आता है !
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !
वक्त और इंसान,
कब बदल जाए पता ही नहीं चलता !
तुझे चाहने वाले कम न होंगे,
वक्त के साथ शायद हम न होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता है !
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है !
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब,
वक्त बदले और यार न बदले !
तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा,
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा !
वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।
Waqt Par Shayari
वक्त का खास होना जरूरी नही,
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है !
वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !
कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,
आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !
वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही !
आज तेरा वक्त है,
कल मेरा होगा !
वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया !
बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने,
यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने !
ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे,
लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है ।
वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,
शर्म से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !
Waqt Shayari in Hindi
वक्त रहते अगर बात हो जाती है,
तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती !
वक्त जैसा भी हो बीतता जरुर है,
आदमी अगर ठान ले तो,
वक्त से भी जीत सकता है !
वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,
पर सादिया लग जाती है एक रिश्ता भूलने में !
औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते,
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !
ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है !
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !
मेरे महबूब की प्यारी बातें,
मेरे हर पल को हसीन बनाती है,
इंतजार भी करता हूं उसका,
उस वक्त को भी सुंदर बनाती है !
तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है,
समय आइना जरूर दिखलाता है !
दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला !
कुछ इस कदर खोये हैं तेरे ख्यालो में,
कोई वक्त भी पुछता है तो तेरा नाम बता देते है !
वो वक्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है !
आँखों की नमी बढ़ गई,
बातों के सिलसिले कम हो गए
जनाब ये वक्त बुरा नहीं है,
बुरे तो हम हो गए !
वक़्त बर्बाद करने वालों को,
वक़्त बर्बाद कर के छोड़ेगा,
दिवाकर राही !
कितना भी समेट लो,
हाथों से फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब,
बदलता जरूर है !
कैसा लगा आपको हमारा यह बेहतरीन Waqt Shayari in Hindi पोस्ट हम आशा करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ।