Two Line Sad Shayari in Hindi : दोस्तों आप जब भी अपने आप को कभी दुखी महसूस करते हो तो आप भी जरुर सैड शायरी ढूँढ़ते होंगे । अपने मन में हमेशा दुख रखना किसी इंसान के लिए आपको मन ही मन में काफी खराब स्थिति पैदा कर देता है। ये वो समय होता है जब आप अपने आसपास की चीजों की अच्छाई भी देखना बंद कर देते हैं। जैसे दोस्तों से मिलना घर वालो से बात न करना खुद को अकेला महसूस करना । ऐसे में आप यदि अपनी दिल भावना को Sad Shayari के जरिये किसी से कहना चाहते हो तो आज के पोस्ट में हमने Two Line Sad Shayari in Hindi पोस्ट की हैं एक बार पढना जरुर ।
2 Line Sad Shayari
जुबां को रोको तो आँखों में झलक आता है,
ये जज्बा-ए-इश्क है जनाब इसे सब्र कहाँ आता है !

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
इस दिल को टूटने से बचा लिया होता !
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !
जिन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की !
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !
शिकायत तों मुझे खुद से है,
तुझसे तो आज भी इश्क है !
हादसे जान तो लेते हैं मगर सच ये है,
हादसे ही हमें जीना भी सीखा देते हैं !
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी !

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !
Sad Shayari 2 Line
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !

वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई !
ये हवाए उड़ा ले गयी मेरी सारी खुशिया,
ऐसा लगता है मुझपे हँस रही है सारी दुनियां !
आज मैंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा !
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए !
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते !
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा है !
बेशक नजरों से दूर हो,
पर तुम मेरे सबसे करीब हो !
फिक्र तो तेरी आज भी करते है,
बस जिक्र करने का हक नही रहा !
तेरे एक खत के इंतजार में हमने,
आजतक अपना पता नही बदला !
काश तेरी यादों का खजाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती !
दो लाइन सैड शायरी
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार,
किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है !
सुना है मोहब्बत उसको दुआयें देती है,
जो दिल पर चोट तो खाये मगर गिला न करे !
छोड़ दो किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज है !
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी है के हम बताते नही !
अकेलेपन का अपना भी एक मजा है,
मैंने खुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते !
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई !
कदर न करना तो लाजमी था तुम्हारा,
हम तुम्हे मुफ्त में जो मिले थे !
जिसे मेरे नाम से मोहब्बत हुआ करती थी,
उसे मेरा नाम अब जहर सा लगता है !
वफा की उम्मीद लडको से ही क्यों होती है,
क्या कोई लड़की बेवफा नहीं होती है !
कभी बातें करते करते हमें वक्त कम पड़ जाता था,
आज वक्त बहुत है लेकिन बातें कम पड़ गई हैं !
मेरे बीमार दिल कि मेडिसीन हो तुम,
फिर भी तुम मुझसे इतनी दूर हो !😒
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी जिंदगी हम जिये जा रहे हैं !
इस दिल को कभी वो सुकून मिला ही नहीं,
तो कैसे हम किसी से वो जख्म अदा कर पाएंगे !
- यह भी पढ़ें :
- Dard Bhare Status in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi
- Gam Bhari Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
- One Side Love Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Two Line Sad Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)