Mood off Status in Hindi | मूड ऑफ स्टेटस

दोस्तों जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आता रहता है कभी हम खुश रहते हैं तो कभी दुःख कभी कभी कुछ पल ऐसे आते हैं जब हमारा मूड खराब हो जाता है उस समय हम निराश होने लगते हैं । कभी पापा से लड़ाई तो कभी मम्मी से लड़ाई या फिर girlfriend/boyfriend से लड़ाई ऐसे में हमारा Mood off हो जाता है । तो इसी लिए हम आपके लिए लाये हैं Mood off Status in Hindi आदि जिनको आप अपने मूड ऑफ होने पर status या किसी को भेज सकते हैं ।

Mood off Sad Status Hindi

सारे सबक किताबो मे नही मिलते,
यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है !

Mood off Status Hindi

 

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !

 

कसूर तो बहुत किये जिन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम !

Mood off Sad Status Hindi

 

साथ ना रहने से नहीं टूटते रिश्ते,
लम्हे समय की धुंध से नहीं टूटते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
नींद टूटी है सपने नहीं टूटते !

 

नफरत सी हो गई है इस जिंदगी से,
इंतजार है तो सिर्फ मौत का !

Mood off Sad Status Hindi

 

दुनियां में सब के साथ सब कुछ रहा,
बस तुम्हारे ही साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !

 

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !
😒Mood off😢

Mood off Status in Hindi Images

 

अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!

 

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off 😒😒😢

Mood off Status Hindi Image

 

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!

 

जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
Mood off 😒😒😒😢

Mood off Status in Hindi Image

 

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !

Mood off  Status Hindi

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !
Mood off 😒😒😢

Mood off Hindi Status

 

वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !

 

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!

Mood off Status in Hindi

 

जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है !!
आज फिर मूड ऑफ😒😢

 

तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!

 

कोई मैसेज मत करो आज Mood off है !
😒😒😒😢

Mood off Image Hindi

 

ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं !!

 

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !!

Mood off Status Images

 

जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही !
😒😒😒😢

मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !!

 

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता !!

मुड ऑफ स्टेटस हिंदी

 

आज फिर Mood off हो गया !
Don’t call me ok 😒😢

 

दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !

 

वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !

 

दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !

 

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

 

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

 

प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया !

 

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी !!

 

वो क्या रोयेगी मेरी दर्द पे जिसका दिल,
फिदा है दुनिया के हर मर्द पे !

 

सबके दिलो में बोछार लाई थी तू
सबके लबो पर हसी लाई थी तू
फिर क्यों पल भर की मेहमान बन कर आई तू
क्यू रुखसत होकर दूर चली गई तू !

 

कितने बदनसीब हो तुम तुमने उस,
सक्स को खोया है जो अपने खुदा,
से तेरी बाते करता था !

 

कोई खास वजह तो नहीं थी तुमसे दूर जाने की,
बस झूठी मोहब्बत का बोझ उठाया नहीं गया !

 

दिल का दर्द इतना गहरा हो गया है,
जिन्दगी से मोहब्बत कम हो गयी है,
अब तो सिर्फ एक ही ख्वाब सजता है,
कि कभी उनसे मुलाकात हो जाए
और सब कुछ बेहतर हो जाए !

 

शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है,
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है !

 

जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को,
जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी !

 

आजकल मेरे लाइफ में ना जाने क्या चल रहा है,
पता नही क्यो मेरा मूड बहुत ऑफ हो रहा है !

 

तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Mood off Status in Hindi  पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या सिखायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here