Funny Shayari in Hindi | मजेदार कॉमेडी शायरी

दोस्तों हंसना हमारे लिए कितना जरूरी है ये आप सभी जानते हैं जिस तरह अच्छी हवा अच्छा खानपान सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है । दोस्तों हंसने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है । इसी लिए हम आपको भी हंसा सके इस पोस्ट में हम आपके लिए Funny Shayari in Hindi लाये हैं जिनको आप अपने सोशल मिडिया और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें हैं जिनको आप खुश देखना चाहते हैं ।

Best Funny Shayari in Hindi

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी !

Funny Shayari in Hindi

 

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है !

 

मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी !

Funny Shayari Image

 

ट्यूशन में उसकी सीट पर,
चॉकलेट रख आया था,
अगले दिन वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी !

 

सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है,
उसी की शादी में बजाने के लिए !

Best Funny Shayari in Hindi

 

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !

 

हम तो निकले थे तलाश-से-इश्क में,
अपनी तनहाईयों से लड़ कर,
मगर गर्मी बहुत थी बियर पी के वापिस आ गए !

Funny Shayari in Hindi Image

 

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।

Comedy Shayari

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !

Funny Shayari

 

जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें,
वहीं से धक्का दे दूंगा !😂

 

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,
जितना Last seen देखकर होती है ! 😜

Funny Shayari In Hindi

 

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद !

 

अर्ज किया है…
ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी !
😝🤣😂😝😜

Funny Shayari

 

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,
चेहरा आपका खिल उठा है😂
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो !

 

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना !

 

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !

 

पता नही लोग प्रपोज कैसे कर देते हैं,
मुझे तो समोसे के साथ चटनी,
मांगने में भी शरम आती है !

 

वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको !

Funny Shayari

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है !

 

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में !

 

जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें,
वहीं से धक्का दे दूंगा !😂

 

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती,
जितना Last seen देखकर होती है ! 😜

 

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद !

 

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कंपकंपाये से लगते हो,
चेहरा आपका खिल उठा है😂
लगता है हफ़्तों के बाद नहाये लगते हो !

 

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज्यादा याद आए तो उपर ही चले आना !

 

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी !

 

पता नही लोग प्रपोज कैसे कर देते हैं,
मुझे तो समोसे के साथ चटनी,
मांगने में भी शरम आती है !

 

कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे कमबख्त नींद बहुत आती है !

 

देख पगली फोटो मेरी अच्छी है,
सोच मेरी सच्ची है,
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो,
बेबी अभी तो बच्ची है !

 

ना नींद आए रातों को,
ना चैन आए दिन भर,
खुदा से पूछा मैंने,
क्या ये प्यार का बुखार है,
खुदा ने जवाब दिया,
अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है !
😂😁🤪🤪

 

पहली ☝️ नजर में लगा वो मेरी है,
आँखें 👀उसकी झील सी गहरी हैं,
प्रोपोज 🥀कर कर के थक गए हम,
अब पता चला वो तो 👂बहरी है।🤪🤪

 

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है,
या फिर बचपन से ही कमीने हो !!🤪

 

संस्कार की बात मत कर पगली तू
हम तो Temple Run भी,
चप्पल उतार के खेलते हैं !!

 

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस फस गई है !

 

शादीशुदा लोग ऐसे ही खुशी-खुशी नहीं रह लेते हैं,
नेताओं की तरह ढ़ेरों झूठे वादे करने होते हैं साहब !

 

कैसा लगा आपको हमारा यह Funny Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने सोशल मिडिया और दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here