Love Shayari in Hindi for Girlfriend – यदि आप भी किस से प्यार करते हैं या फिर आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है तो आप भी उसे अच्छी-अच्छी Love Shayari भेजना चाहते होंगे ऐसे में यह पोस्ट आपकी बहुत सहायता करने वाला है इस पोस्ट में हमने बेहतरीन Love Shayari in Hindi डाले हैं । जिसको पढ़ के आपकी Girlfriend/Boyfriend खुस हो जायेंगे ।
इस पोस्ट में हमने Love Shayari Hindi for Girlfriend/Boyfriend, Love Images, Love Shayari Status आदि डालें हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं ।
Love Shayari in Hindi
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया !

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो !
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना और तू नजर आए !
न जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिये,
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे ही रूठ जाता है !
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी,
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है !
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं !!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे,
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है !
लव शायरी हिंदी में
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए,
जो रिश्ता न टूटे वो हाथ चाहिए,
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये,
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए !
इतना प्यार तो मैंने खुद,
से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया है !
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम !

चाँद नहीं चांदनी हो तुम,
राग नहीं रागिनी हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले,
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम !
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना !
Love Shayari Hindi for Girlfriend
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे !
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही !
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते हैं !
संभाल कर बोलो बात सुर तक जाएगी,
इश्क है हमसे तो हा कर दो,
वरना बहुत देर हो जायेगी !
ये जो तुम मेरा हालचाल,
बार बार पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो !
😘❣️😘❣️
खो देता है अपने होश ये मेरा दिल,
जब भी आप सामने होते हैं,
कहना होता है कुछ और कह देता है कुछ !
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !
तेरा नाम कुछ इस तरह से लिखा है दिल पे हमने कि,
कोई भी नाम ले तेरा तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है !
- यह भी पढ़ें :
- Love Shayari in Hindi
- Husband Wife Love Shayari in Hindi
- 2 Line Love Shayari in Hindi
- Heart Touching Love Shayari
- Husband Wife Love Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Love Shayari in Hindi for Girlfriend पोस्ट उम्मीद करतें है आपको पसंद आया होगा । (धन्यवाद)