Tuesday, July 15, 2025
HomeStatusHindi Status | बेस्ट स्टेटस इन हिंदी

Hindi Status | बेस्ट स्टेटस इन हिंदी

स्टेटस लगाना आजकल लोगो के लिए एक आम बात हो गयी है आजकल इंसान उठता बाद में है status पहले लगाता है । दोस्तों यदि आप भी ढूंढ रहे हो अपने Whatsapp, Instagram, Facebook के लिए बेस्ट हिंदी स्टेटस तो आप सही पोस्ट पर आए हो यहाँ आपको Best Hindi Status देखने को मिलेंगे जिनको आप आसानी से अपने Whatsapp, Instagram, Facebook में copy/paste कर सकते हो । और अपने स्टेटस को एक बेहतरीन लुक दे सकते हो ।

New Hindi Status 2024

हमें बुरा न समझो जनाब हम,
दर्द लिखते है देते नहीं !

Hindi Status

 

सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और,
झूठ बोलने से मैं खुद !

 

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

Hindi Status

 

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी है !

 

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है !

New Hindi Status

 

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !

Aliexpress vs Temu: Which is Better? Temu is the latest popular online market, while AliExpress is a mature platform. Through a comprehensive analysis of Temu and AliExpress, you can understand which platform is more suitable for you. If you want to start your business, look for wozo.com

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

Best Hindi Status

 

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुजरने के बाद भी !

 

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,
जिसका दर्द मेरे जैसा हो !

Hindi Status for Life

 

सभी अच्छे होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है !

 

हजारों अपने हैं,
पर याद सिर्फ तुम आते हो !

Top Hindi Status

 

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा !

Also read Sad Shayari 2 line

Status in Hindi

माना कि वक्त सता रहा है,
पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है !

Hindi Best Status

 

समय के पास इतना समय नही कि
आपको दुबारा समय दे !

 

कुछ दोस्त, दोस्त नही,
दिल का सुकून होते हैं !!

Hindi Status For whatsapp

 

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !

 

जब तक खामोश हूँ शोरकरलो,
जब मेरी बारी आयेगी,
आवाज भी नही निकालपाओगे !

status in hindi

 

हमेशा खुश रहा करो,
उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता !

 

प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !

Hindi Status Dosti

 

चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं !

 

माफ तो बार बार कर सकते हैं,
भरोसा बार बार नही कर सकते !

Best Hindi Status

 

हम खराब लोगों में से एक खूबी है जनाब,
हम मुसीबत में काम आते है !

 

मेरी जिद मेरा अरमान है तू
मैं अधूरा हूँ तेरे बिन मेरी पहचान है तू !

Hindi Status

 

जिस दौर से हम गुजरे हैं ना बेटा,
अगर तुम होते तो गुजर जाते !

 

दिल का अरमान पल-पल बढ़ता है,
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इतंजार रूकता है !

 

जिंदगी में बड़े कष्ट हैं,
फिर भी हम मस्त हैं !

Best Hindi Status

अजीब दस्तूर है जमाने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है !

 

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !

 

जीतने का मजा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो !

 

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से,
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे !

 

कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,
एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में !

 

मौत सबको आती है,
पर जीना सबको नहीं आता !

 

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !

 

रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो !

 

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं !

 

हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

In Hindi Status

अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे,
तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे !

 

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे !

 

इश्क में जो नादानी होती है,
वो सबसे हसीन होती हैं !

 

जो सामने जिक्र नहीं करते वो,
दिल ही दिल में बहुत फिक्र करते है !

 

इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए
ना बोलना बहुत जरूरी है !

 

दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,
दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है !

 

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं !

 

हमें बुरा न समझो जनाब,
हम दर्द लिखते है देते नहीं !

 

हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे,
और हम तो अपनी एक Photo से ही,
Facebook पे आग लगा देते है !

 

जब तक हम जिन्दगी को थोड़ा बहुत समझने
लगते हैं,
तब तक आधी गुजर जाती है !

 

आज ऊँगली थाम ले मेरी,
तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा,
जब मैं बुढा हो जाऊं !!

 

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे !

 

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए
कमाने के चक्कर में !

Hindi Main Status

उनकी यादों से हमे पता चलता है,
की जो दिल में उतर जाते हैं,
वो कभी भुलाये नही जाते हैं !

 

एक वक्त ऐसा भी आता है जब,
सब ठीक हो जाने के बाद भी,
मुस्कुराने का दिल नहीं करता !

 

मुश्किलें बस तब तक रहती है,
जब तक आप उदास रहते हो !

 

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
पर किसी को पा के खो देने से कुछ भी नहीं रहता !

 

मुस्कुराहट जीवन में होना चाहिये,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है !

 

लगता है आज ज़िन्दगी कुछ खफा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है !

 

बुरी आदतें अगर वक्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक्त बदल देती हैं !

 

कुछ सपने पूरे करने हैं,
कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है !

 

जो बेकसूर होते हुए भी आपको मनाता है,
तो समझ लो वह आपको हद से ज्यादा चाहता है !

 

आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन,
जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो !

 

मैं खुद भी सोचता हूँ,
ये क्या मेरा हाल है जिसका जवाब चाहिए
वो क्या सवाल है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Hindi Status पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें (धन्यवाद्)

Smith
Smith
हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments