नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिये लाये हैं Good Morning Messages in Hindi जो सुबह सुबह आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट लाएंगे और आपके दिन की शुरुआत एक अच्छे डंग से होगी, और आप अपने दोस्तों को भी भेज कर उनके चेहरे पे भी मुस्कान ला सकते हैं। और उनके दिन की शुरुआत एक अच्छे मैसेज भेज कर उनका भी दिन बना सकते हैं, दोस्तों हम आपके लिये डेली कुछ अच्छा करने की कोशिस करते हैं ।
इस पोस्ट में आपको ढेर सरे सुप्रभात संदेश और Khubsurat Good Morning आदि देखने को मिलेंगे जिन्हें पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आपका दिन अच्छा जायेगा । अगर आपको हमारा ये गुड मोर्निंग संदेश पोस्ट पसंद आता है तो Share जरूर करें।
Morning Messages with Images
सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ !
सुप्रभात !
सुबह के फूल खिल गए
पंछी अपने सफर पे उड़ गए
सूरज आते ही तारे भी चुप गए
क्या आप मीठी नींद से उठ गए !
GOOD MORNING
कुछ भी हो मुस्कुराते रहो,
इस बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आएगा,
तेरी भी रात खत्म होगी और नया कल आएगा !
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती हैं तो सभी अन्धकारों,
को मिटा देती हैं !
सुप्रभात !
उठो उन सभी इच्छाओं से मुक्त हो जाओ,
जो तुम्हरी प्रगति रोकते हैं और,
अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो !
Good Morning
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है !
सुप्रभात !
उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है !
सुप्रभात !
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
Good Morning
ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !
ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है !
सुप्रभात !
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत,
इंसान से खुशियां छीन लेती है,
सुप्रभात !
“ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियाँ लाना
हर चेहरे पर हँसी सजाना
हर आँगन में फूल खिलाना।
🌞Good Morning🌻
“सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया,
🌻Good Morning 🌞
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
शुभ प्रभात
“आज प्यारी सुबह मुझे बोली,
उठ देख क्या नजारा है।
मैने कहा: रुक पहले उसे msg. भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है,
🌻Good Morning🌻
“चाहता तो हूँ कि हर सुबह आपको
अनमोल खज़ाना भेजूँ पर मेरे पास
दुआओं के सिवाय कुछ भी नहीं,
🌻Good Morning🌞
“हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए!
अब चुनाव आपको करना है !
💞Good Morning🌻
सुप्रभात संदेश हिंदी में
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है !
एक अछि सुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता !
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे,
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे !!
“सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप युन्ही हसते रहे अपनों के साथ,
🌻Good Morning🌞
“सुबह सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ये शुरुआत खास होती है,
चेहरे पर एक मुस्कराहट के साथ अपनों को,
Good Morning बोलने की खुशी बहुत खास होती तो !
“किसी ने हमसे बड़े एक्मीनान से पुछा
की तुम हर दिन रोज सुबह good morning कहकर
सबको क्यू याद करते हो
हमने हँसकर कहाँ जनाब रिश्ते निभाना मज़ाक़ नहीं होता,
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता,
रिश्तों का कोई तोल नही होता,
इंसान तो मिल जातें हैं हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता !
Good Morning
“समय की रफ्तार सबसे तेज होती हैं
अगर आज न समझे
तो वक्त निकलने पर समझ आएगा।
🌞Good Morning🌻
Good Morning Status in Hindi
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी है जनाब,
आपको Good Morning किये बिना,
दिन की शुरुआत नहीं होती !
“खुश रहने का राज यही है कि जहां हो,
उसे स्वीकार करो,
हर लम्हे को जी भर के जियो !
🌻Good Morning🌻
सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !
🌻सुभ प्रभात🌻
“सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये,
हमारे Good Morning से 🌻
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से ।
Good Morning
“आप न होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूसवा हो गये होते,
हम तो आप को Good Morning कहने के लिए उठे हैं,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !
सुभ प्रभात🌻
Best Good Morning Messages Hindi
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नजर आती है,
कूछ इस कदर खो जाते है हम तेरे यादों में,
की हर दफा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
“यदि आपका मन सुन्दर है तो
आपके लिए सारा संसार सुन्दर है,
🌻Very Good Morning🌻
हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
खुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा ।
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे,
यह इतनी आसान बात नहीं है,
मेहनत करो और तोड़ दो ताला,
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
🌻 सुभ प्रभात 🌻
जिंदगी क्या है? जिंदगी सुख और
दुख से भरा हुआ एक हसीन सफर है !
न मंदिर न भगवान न पूजा न स्नान,
सुबह उठते ही पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम !
सुप्रभात !
किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे,
तो समझ लेना वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं !
शुभ प्रभात !
Good Morning Messages in Hindi
“कभी किसी पँछी को देख
उड़ने की चाह हो,
तो इतना याद रखना कि
अगर उसके पास पंख है तो,
आपके पास भी हर रोज एक नईसुबह है !
शुभ प्रभात
“हाथ मे चाय का कप
और मन मे आपका ख्याल !
हमारी हर सुबह को
यादगार बना देता तो।
Good Morning
” वादा किया है तो जरूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे ,
“घर अपनी मेहनत से चलता है दूसरों की आय से नहीं !
दुनिया उदाहरण से बदलती है राय से नहीं ।
“अच्छे तो सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है ।
सुभ प्रभात
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो। सुप्रभात
सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है !
Good Morning🌻🌞
हँसता हुआ मन और हँसता हुआ चेहरा,
यही जीवन की सच्ची सम्पति है,
हमेशा हँसते रहे और मुस्कुराहते रहे ।
डरो मत बस डटकर खड़े रहो,
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती है,
जो कभी हारते नहीं !
सुप्रभात !
मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार करता हूँ
क्योंकि वे हमेशा मुझे आपके साथ एक और,
दिन बिताने का एक और मौका देते हैं !!
फूलों के खिलने का वक्त हो गया,
सूरज के निकलने का वक्त हो गया,
मीठी सी नींद से जागो सपनों से,
हकीकत में आने का वक्त हो गया !
जो बिन कहें सुन ले,
वो दिल के करीब होते है,
ऐसे नाजुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते हैं !
Good Morning
अगर आप भी दूसरो से इज्जत पाना चाहते है तो,
सर्वप्रथम दूसरो को इज्जत देना सीखिए !
सुप्रभात !
मात्र सपने देखने से कुछ नहीं होगा,
जो भी होगा दिन-रात एक कर उनको साकार करने से होगा !
Good Morning !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Good morning Messages in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें ।