Whatsapp Status in Hindi | व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी

Whatsapp Status in Hindi : दोस्तों देखा जाय तो आज कल Whatsapp हर व्यक्ति के मोबाइल में है । जो हमें सोशल मिडिया से एक्टिव रखता है । आजकल हर कोई व्हाट्सएप में Status लगा रहा हमारी डेली लाइफ में क्या होरा हम स्टेटस के माद्यम से लोगो तक अपनी बात को आसानी से पंहुचा देते हैं । इसी लिए हम आज इस पोस्ट के माद्यम से आपके लिए कुछ बेहतरीन Whatsapp Status in Hindi, Whatsapp Status Images आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Whatsapp Status in Hindi

हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

Whatsapp Status in Hindi

 

मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है !

 

जीवन में एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो आपको सुबह उठने पे मजबूर कर दे !

Best Whatsapp Status Hindi

 

मैं बेहतर हूँ,
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है !

 

दोस्तों दिल अगर हमेशा बड़ा रखोगे तो,
पहचान अपने आप बढ़ जायगी !

Whatsapp Status in Hindi

 

जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हँसता है !

 

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !

Best Whatsapp Status

 

अपने आप को खर्च करना पड़ता है,
पैसा कमाने के लिए !

 

जब तुम पास होती हो तब,
दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए !

Whatsapp Status in Hindi Image

 

बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए !

 

आपकी नादानियाँ बयां कर रही हैं,
की आप इश्क में हैं !

Whatsapp Status Image

 

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !

Whatsapp Status Hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

Best Whatsapp Status in Hindi

 

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती हैं !

 

प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना
किस्मत में नहीं !

Whatsapp Status

 

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !

 

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है !

Whatsapp Status in Hindi

 

बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे !

 

गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया !

Whatsapp Status in Hindi

 

ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं !

 

आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब
तक रुलाएगा !

 

बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में,
मुश्किल आ जाती है !

व्हाट्सएप स्टेटस

हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते !!

Whatsapp Status in Hindi

 

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

 

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

 

उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा फिरआप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे !

 

मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !

 

दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !

 

हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और,
मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से !!

 

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !

 

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !

 

बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती है।

 

पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं !

 

हम भले ही थोड़ी देर से आते है मगर,
जब भी आते हैं पूरा जोर से आते हैं !

 

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !

 

न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा !

 

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता !

 

तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक्त ने,
कभी खुद से भी तो सवाल कर क्या तू वही है !

 

जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक किसी वेश्या के होते !

 

आप अपने मन पर धूल पड़ने देंगे,
फिर जिंदगी तो मैली हो ही जाएगी !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Whatsapp Status in Hindi पोस्ट उम्मीद करतें हैं आपको पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here