Love Shayari with Images
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
अधूरा सा लगता है वो दिन,
जिस दिन तुमसे बात नही होती !
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे,
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
Shayari Love Hindi
कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्त मे तेरी रहता हूँ
खता कोई नहीं फिर भी मुजरिम बना रहता हूँ !
नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही जिन्दगी और वो पगली याद आई !
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !
अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं
तुझे मैं मेरी किस्मत बनाऊं
हवा भी बीच से गुज़र ना सके
हो इजाजत तो इतने करीब आऊं !
तुम बिन सांसे तो चलती हैं,
लेकिन महेसूस नहीं होती !
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!
शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें,
पर नजरें तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गये !
शोर न कर धड़कन जरा थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है !
पहली मोहब्बत थी और हम जान न सके,
ये प्यार क्या होता है पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर,
दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके !
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद कैद कर सके न हम आजाद हो सके !
कभी दिमाग कभी दिल,
कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर हैं,
किसी भी घर में रहो !
वो हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे,
अपनी इश्के वफा अब उन्हें दिखाए कैसे !
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया !
जिसको मांगा है दुआओं में रात दिन हमने,
वही मेरी मोहब्बत में इबादत बन जाये !
मेरी जिन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके !
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं !
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब जमाने का बहाना न बना !
चालाकियां नहीं आतीं मुझे तुझे रिझाने की,
मेरी सादगी पसंद आये तो बात आगे बढ़ाना !
Love Shayari Hindi Main
हमें प्यार के मायने कहां मालूम थे,
बस एक तुम मिले हमें और,
इस बेचैन दिल को राहत मिल गयी !
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम !
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तकदीर मेरे साथ नहीं वर्ना,
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इजहार कर बैठी !
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे !
सिर्फ तुम्हें देख कर ही ये एहसास हुआ,
कोई है जो सिर्फ मेरा है !
कुछ खास नहीं है इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है !
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों,
को मायने मिले !
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर,
भी वो हसीन हैं !
बस तू मेरी बन जा बाकी मुझे,
जिन्दगी से कुछ नहीं चाहिए !
तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले,
राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर !
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे !
जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बेज़ुबान कर दो !
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है !
तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं,
लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Love Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा । यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ।