Love Shayari in Hindi : प्यार एक खूबसूरत अहसास है जिसके होने से दिल बेकरार है प्यार में न सुबह न शाम है इसके होने से न भूख न प्यास है यादो में बस उसका ही ख्याल है जुबां पे बस उसका ही नाम है ।
दोस्तों प्यार एक ऐसा खुबसूरत अहसास है किसी से हो जाये तो बस ऐसा लगता है की दुनिया में प्यार से अच्छा कुछ और है ही नही है । प्यार हमें किसी से भी और कभी भी हो सकता है आपके माता-पिता आपके भाई बहन या फिर आपकी कोई प्रेमी या प्रेमिका किसी से भी हो सकता है प्रेम जिसका ख्याल आते ही आप अपने आसपास की सारी चीजों को भूल जाते हो और उसके ख्यालों में खो जाते हो । आज हम प्यार पर कुछ बेहतरीन Love Shayari in Hindi आदि लाये हैं उम्मीद करते हैं आपको यह Romantic Love Shayari पसंद आयेंगे ।
Best Love Shayari
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो !

और कितना प्यार करू मैं तुम्हे,
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता !
प्यार का पता नहीं जिंदगी हो तुम,
जान का पता नहीं दिल की धड़कन हो तुम !
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी,
नजरें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ !
इश्क वो नहीं जो हर वक्त जताया जाए
ये वो खुशी है जिसे खूबसूरती से निभाया जाए !
लाखों महफिल हैं,
हजारों मेले हैं पर जहां नहीं हो आप,
हम वहां बिल्कुल अकेले हैं !
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !
किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है !
मिलने को तो दुनिया में,
कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए !

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है !💚🌹
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !
तुम्हारी खुशनुमा आँखों पे वारूँ खुदको,
तुम्हारी दिलनशी बातों को मेरी उम्र लग जाये !
ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !💚🌹
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !💚
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक,
बार दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे !
New Love Shayari
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
तुमसे मिले हैं जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे !
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले !
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं !
न चांद की चाहत,
न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में,
बस यही मेरी ख्वाईश है !
बड़ी मुद्दतों से मिलता है रूह को चाहने वाला,
और देखो मुझे तुम मिल गए !
रोशन है तेरे दम से इश्क का जहां,
जो बात मुझमें है वो किसी और मैं कहां !
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹
ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर,
तू जब आये सामने,
तो हो जाता है मेरा Background Blur💞😘
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो !💚
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना !💚🌹
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है !
Love You 💚🌹
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा,
धड़कन के बगैर कोई जिंदा रह सकता है भला !
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !!
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !
लव शायरी हिंदी में
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!
उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!😘💚🌹
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही !
❣️😘🌹
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
Shayari Love
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर,
जान ही निकाल दी !
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है !
थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !
बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से हमारा,
अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती !
तुमसे मिलकर ये जाना मैंने,
खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है !
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !
Love Shayari with Images
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
अधूरा सा लगता है वो दिन,
जिस दिन तुमसे बात नही होती !
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे,
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
Shayari Love Hindi
कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्त मे तेरी रहता हूँ
खता कोई नहीं फिर भी मुजरिम बना रहता हूँ !
नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही जिन्दगी और वो पगली याद आई !
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !
अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं
तुझे मैं मेरी किस्मत बनाऊं
हवा भी बीच से गुज़र ना सके
हो इजाजत तो इतने करीब आऊं !
तुम बिन सांसे तो चलती हैं,
लेकिन महेसूस नहीं होती !
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!
शौक तो नहीं अब मोहब्बत का हमें,
पर नजरें तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गये !
शोर न कर धड़कन जरा थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है !
पहली मोहब्बत थी और हम जान न सके,
ये प्यार क्या होता है पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर,
दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके !
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद कैद कर सके न हम आजाद हो सके !
कभी दिमाग कभी दिल,
कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर हैं,
किसी भी घर में रहो !
वो हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे,
अपनी इश्के वफा अब उन्हें दिखाए कैसे !
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया !
जिसको मांगा है दुआओं में रात दिन हमने,
वही मेरी मोहब्बत में इबादत बन जाये !
मेरी जिन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके !
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं !
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब जमाने का बहाना न बना !
चालाकियां नहीं आतीं मुझे तुझे रिझाने की,
मेरी सादगी पसंद आये तो बात आगे बढ़ाना !
- यह भी पढ़ें :
- Husband Wife Love Shayari
- Romantic Shayari for Girlfriend
- Love Shayari in English
- Miss You Shayari in Hindi
- Sad Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Love Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा । यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ।
तकदीर तेरे दर पर लाई हमें फिर भुली दास्ताँ याद आई हमें
राज़ दफन हैं कई खूबसूरत आँखों में
चाँद ने खबर ये आज सुनाई हमें
I Like Your Post. It’s really perfect and you gave information is correct.
Good shayari
बात ये है कि बात कोई नही है, मैं अकेला हूँ मगर साथ कोई नहीं है।
जिंदगी बहुत रंगीन है,
लेकिन सबकी किस्मत रंगीन नहीं होती। 😔
Nice Line !!!
Nice Shagari Love from Nepal
thankyou
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !! Enjoy shayari
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!
Thanks For Sharing The Amazing Shayari. it is very Beautiful.
Very nice shayari beautiful