शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश | Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Marriage Anniversary Wishes in Hindi – शादी की सालगिरह का दिन हर किसी के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है । ऐसे में आप भी भेजे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बदाई संदेश । ताकि उनको भी इस खुशी के अवसर पर अच्छा लगे हमने यहाँ पर आपके लिए बहुत ही बेहतरीन शयरी लिखी हैं हम आशा करते हैं आपको यह शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश पसंद आयेंगे और आपके दोस्तों को भी पसंद आयेंगे ।
इस पोस्ट में हमने शादी की सालगिरह पर शायरी, Marriage Anniversary in Hindi, शादी की सालगिरह स्टेटस, Anniversary Status आदि बहुत कुछ डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगा ।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका सदा साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !

Marriage Anniversary Wishes images

 

तुझे रखना अपनी ख्यालों में ये मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं !
Happy Wedding Anniversary

 

जैसे फूल खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Happy Marriage Anniversary

Happy Marriage Anniversary images

 

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको !
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

 

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप खुशी से मनाये,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ।

 

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
Happy Wedding Anniversary

Marriage Anniversary Wishes Photo

 

सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन,
किसी की नजर न लगे आप दोनों को,
और खुशियों से भर जाए आपका जीवन !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !

शादी की सालगिरह पर शायरी

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जिन्दगी,
Happy Marriage Anniversary

 

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में !
Happy Anniversary

Marriage Anniversary Hindi

 

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
जो भी चाहे आप वो आपकी राहों में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो !
Happy Marriage Anniversary

 

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे !

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

 

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
कांटों में भी फूल किला करते हैं,
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं !
Happy Anniversary

 

ख्वाहिश ऐ जिन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह की शुभकामनाएं My Love❣️

Marriage Anniversary Hindi image

 

फूल से तुम महकते हो, दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चाँद से तुम चमकते हो, रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह, देखो हमको याद है ना !
Happy Marriage Anniversary

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है !
Happy Anniversar Janu🌹

 

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे !
Happy Wedding Anniversary

Marriage Anniversary images

 

मुझे उस वक्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही,
मेरे दिल की बात समझ जाती हो !
Happy Wedding Anniversary🌹

 

आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,
अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,
मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए,
बहुत-बहुत शुक्रिया 💞🌹

 

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

Marriage Anniversary Hindi

 

धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको,
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear Wife

 

जब तक है संसार हर वर्ष दिवस ये आये,
कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

 

कैसा लगा आपको दोस्तों हमारा यह शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश पोस्ट उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here