Nature Quotes in Hindi | प्रकृति पर सुविचार

प्रकृति हमारी वास्तविक माँ की तरह होती है जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि हमारा पालन-पोषण करती है। तो हमारा भी फर्ज बनता है की हम प्रकृति को स्वच्छ और सुन्दर रखें । प्रकृति की हर चीज में कुछ ना कुछ अद्भुत जरूर होता है। हमारे चारो ओर का आवरण पर्यावरण ही प्रकृति है जिसमे पेड़ पौधे, नदी, झरने, पर्वत, बारिश, जंगल, सूर्य, चाँद तथा मानव भी प्रकृति का ही हिस्सा है ।
दोस्तों इस पोस्ट में हम ज्यादा कुछ तो नही कह सकते प्रकृति के बारे में इस पोस्ट हम आपके लिए प्रकृति पर सुविचार यानी Nature Quotes In Hindi लाये हैं यदि आपको भी Nature Quotes पसंद हैं तो आप इनको जरुर पढ़ें तथा शेयर भी करें ।

Quotes on Nature in Hindi 2024

प्रकृति ईश्वर की सुंदर रचना है,
जिसे उन्होंने हमें एक अनमोल उपहार के
रूप में आशीर्वाद दिया है !

Nature Quotes in Hindi

 

दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है !

 

वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,
जो कम से कम में भी संतुष्ट है,
क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है !

Nature Quotes Hindi

 

आप खुद से मिलते हैं जब आप,
प्रकृति को करीब से देखते हैं !

 

पुस्तक और प्रकृति से बेहतर दोस्त,
इस दुनिया में और कोई नहीं !

Best Nature Status in Hindi

 

प्रकृति से मिलें है हमको शुद्ध आहार,
मत करो प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार !

 

यहाँ खुशबू है वादियों में,
यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में !

Nature Status in Hindi

 

कुदरत को समझो,
उस से प्यार करो,
उसके पास रहो,
यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी !

Nature Quotes in Hindi

कुछ तो बात है इन हवाओं में,
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता !

Nature Quotes Status in Hindi

 

प्रकृति से रुबरु होने के बाद ही,
मुझे खुद से रुबरु होना आया !

 

कुदरत के साथ बिताया गया समय,
कभी व्यर्थ नहीं जाता !

 

प्रकृति का करो सम्मान,
ये है हम सब की जान !

 

प्रकृति की गोद में बेशुमार खजाना है,
बशर्ते आप ढूंढ़ना चाहें !

Best Nature Quotes in Hindi

 

जल जंगल जमीन जीवो को जगत में जिंदा रखते हैं,
और यह सब प्रकृति की गोद से उत्पन्न होते हैं !

 

कुदरत को गहराई से देखो,
आपको सब कुछ साफ-साफ समझ आएगा !

Nature Lover Quotes in Hindi

 

कभी अंधियारा कभी उजियारा,
स्वरूप Nature का रंग बिरंगा सबसे प्यारा !

प्रकृति पर सुविचार हिंदी

प्रकृति में कुदरत को खोजना ही,
हमारा कर्तव्य है !

Nature Quotes Hindi Image

 

कितना अच्छा होता,
यह पर्यावरण सदा यूँही रहता,
सदा रहती हरियाली मिलती हमें खुशहाली !

 

कुदरत को गहराई से देखो,
आपको सब कुछ साफ-साफ समझ आएगा !

Nature Lover Quotes in Hindi

 

जो पेड़ बहती नदी के साथ होता है,
वह ज्यादा फल देता है !

 

सिर्फ जीना काफी नहीं है आपके के पास,
धूप, स्वतंत्रता और एक छोटा सा फूल भी चाहिए !

Nature Quotes in Hindi

 

सूर्यास्त का रंग अभी भी मेरा पसंदीदा रंग है,
और इंद्रधनुष उसके बाद आता है !

 

हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,
बल्कि अपनी समझ और अपने दिलों से देखते हैं !

 

बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का भी आना,
यहाँ हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था !

 

फूल सबसे प्यारी चीजें हैं जिसे भगवान ने बनाया,
पर उसमे आत्मा डालना भूल गए !

 

जब प्रकृति को कोई काम कराना होता है,
तो वो किसी प्रतिभा को जन्म दे देती है !

 

प्रकृति में कोई WI-FI नही होता है,
पर हृदय से इसका CONNECTION बहुत मजबूत बनता है !

 

प्रकृति की हर चीज हमें लगातार,
बताती रहती है कि हम क्या हैं !

Nature Quotes Hindi Main

हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को,
स्वस्थ और प्रदूषण रहित प्रकृति देनी है !

 

कुदरत का करिश्मा है देखो चारों तरफ हरियाली है,
हम इनको हैं काटते और यह करती हमारी रखवाली है !

 

कितनी सादगी है इन हवाओं में,
देखो फिजाएं बरस रहीं हैं !

 

कुदरत को समझो,
उस से प्यार करो,
उसके पास रहो,
यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी !

 

आओ हम मिलकर पेड़ लगाए
धरती को फिर से स्वर्ग बनाएं !

 

प्रकृति के साथ चलोगे तो इतना,
पाओगे जितना कभी चाहा भी नहीं था !

 

कुदरत हमारा दूसरा भगवान है,
हमें इसे हर हाल में साफ रखने की जरूरत है !

 

प्रकृति कहना चाहती है हमसे,
बचा है वक्त संभल जाओ अभी से,
बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी,
नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती !

 

केवल जी लेना काफी नहीं है,
इंसान को धूप आजादी और,
एक नन्हा सा फूल भी चाहिए !

 

ये प्यारी ओस की बूंदे,
ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,
ये लहराते हवा के झोकें,
सब हैं प्रकृति का तोहफे !

 

हर फूल प्रकृति में खिली हुई एक आत्मा है !

 

जब पहाड़ बर्फ की चादर धक् लेते हैं,
तब उनकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है !

 

यह सर्द मौसम यह चहचाहाती चिड़िया,
यह खुश नुमा समा यह झुका आसमान !

 

हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,
बल्कि अपनी समझ और अपने ह्रदय से देखते हैं !

 

अनुकूल बने या फिर पूरी तरह खत्म हो जाएं
अब या फिर कभी भी यही प्रकृति की कठिन जरूरत है !

 

कुछ इस तरह मैं पहाड़ों का हुआ,
कि हर लम्हे ने दिल को छुआ !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Nature Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here