Sad Quotes in Hindi : दोस्तों सुख दुःख तो हर इंसान के जीवन में लगा रहता है इस दुनिया में ऐसा कोई नही है जो हमेशा सुखी रहता रहता हो । कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब हमारे पास कोई नहीं होता तब कुछ लोग Sad Quotes का सहारा लेकर अपने अपने दुःख, तकलीफ, दर्द को किसी दूसरे इंसान के साथ बांटते चाहते हैं ताकि उनके दिल का दर्द थोडा कम हो सके इसी लिए आजकी पोस्ट में हैं आपके लिए हैं Sad Quotes in Hindi जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया में शेयर कर सकते हो ।
Sad Quotes Hindi
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !
एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !
दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !
Sad Quotes in Hindi
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !
अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !
लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !
किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !
सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !
सैड कोट्स इन हिंदी
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !
जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !
अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !
अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !
मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !
बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !
जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !
I Hate Love.
पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !
जिन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे,
जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे,
जैसे कभी थे ही नहीं !
- यह भी पढ़ें :
- मतलबी दुनिया स्टेटस
- दर्द भरी शायरी लिखी हुई
- Dard Bhare Status in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi
- One Side Love Shayari in Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Emotional Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । और यदि आप हमें कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकतें हैं । (धन्यवाद)
This is such an interesting topic, thank you for sharing your thoughts.
wow very good sir its really nice.
Wow nice sir its really very good