दोस्तों आज हम आपके लिए रिश्ते पर शायरी लेकर आए हैं जैसे कि आप सभी जानते हैं रिश्तो की हमारी जिंदगी रिश्तो में क्या अहम भूमिका रहती है रिश्ते हमारे बीच विभिन्न नाम रूप और भाव को लेकर प्रगट होता है। लोग इसे अपनी समझ के अनुसार अपने तरीके से बनाते, बिगाड़ते रहते हैं। कई बार रिश्ते इसलिए टुट जाते हैं कि दो में से एक अपनी गलती मानना नहीं चाहता ।
वह रिश्ते ही होते हैं जो मुश्किल समय में सहायक होते हैं। अगर आपके जीवन में अच्छे रिश्ते हों तो आपका जीवन सहज हो जाता है। दोस्तों रिश्तों में अपनेपन की भावना की खातिर ही लोग एक-दूसरे पर मर-मिटने तक को तैयार हो जाते हैं। यदि आप भी रिश्तों पर शायरी ढूंड रहे हो तो आपको यहाँ ढेर सारे रिश्ते पर शायरी देखने को मिलेंगे ।
रिश्तों पर शायरी 2024
ये रिश्तों के सिलसिले,
इतने अजीब क्यों हैं,
एक रिश्ता समालने पर,
दूसरा टूटने लगता है !
हां छोड़ रहे हैं रिश्ते पुराने,
वह रिश्ते वाले समझते थे हमे बेगाने !
खुदा से हमारा रिश्ता भी चश्मे और निगाह सा है,
वो जब साथ होता है सब कुछ साफ नजर आता है !
कोई रिश्ता जब खामोसी से टूटता है तो,
साथ में कोई न कोई एक शक़्स भी टूट जाता है !
कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते,
जो आवाज तुम ना दो तो बोलते वो भी नहीं !
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त,
कुछ बेनाम रिश्ते भी रुकी जिंदगी को सांस देते हैं !
सिर्फ खून का रिश्ता होना ही जरूरी नहीं होता,
कुछ रिश्ते दिल के भी हुआ करते है !
अनजानों से भी हमारे अच्छे अच्छे रिश्ते है,
फिर तुम से यह रिश्ता क्यों लगता इतना सस्ता है !
Rishte Shayari in Hindi
हमारी कदर उन्हें तब होगी,
जब मतलब के रिश्ते और,
रिश्तों का मतलब समझ आएगा !
किसी भी रिश्ते को तोडने से पहले,
एक बार अपने आप से जरूर पूछ लिजियेगा की,
आज तक उस रिश्ते को निभा क्यो रहे थे !
रिश्ता उस से रखो जो,
रिश्ते की कदर करें !
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !
सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया !
अरे साहब,
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है,
धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे आते है !
जब कोई इंसान नजर अंदाज करना शुरू कर दे,
तो समझ लेना उसकी जरूरतें पूरी होगी है !
रिश्ता कई लोगों से होता है,
पर कोई दिल से निभाता है,
तो कोई नफरत से निभाता है !
जिस तरह गुजर जाती है हर रात सुबह आने के बाद,
ए दोस्त तुम भी यूं ही मान जाना रूठ जाने के बाद !
रिश्ते कभी जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है !
हर किसी को इतनी जगह तो,
दिल में जितनी वह आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वह आपको रुलाएगा !
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो !
Best Rishte Shayari
बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,
इंसान तो सब मतलबी होते है !
रिश्तों में थोड़ा वक्त निकाला जाता है,
तभी तो हर रिश्ता अच्छे से निभाया जाता है !
कुछ रिश्ते हालातों से हार जाते है,
तब हम कुछ नही कर पाते है !
ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं,
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी !
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती,
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है !
कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं,
बस थोडी सी हवा लगने पर ही,
दूर चले जाते हैं !
एक मिनट लगता हैं,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में !
रिश्ते निभाना हर किसी के बस कि बात नहीं,
अपना दिल भी दुखाना पड़ता है,
किसी और की खुशी के लिए !
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं,
क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जितना नहीं बल्कि जीना है !
हां छोड़ रहे हैं रिश्ते पुराने,
वह रिश्ते वाले समझते थे हमे बेगाने !
अनजानों से भी हमारे अच्छे अच्छे रिश्ते है,
फिर तुम से यह रिश्ता क्यों लगता इतना सस्ता है !
कुछ रिश्तों की कीमत नहीं होती,
कुछ रिश्ता की कदर नही होती !
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन नहीं करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते है !
जब सोच में मोच आती है,
तो प्रत्येक रिश्ते में खरोच आती है !
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे,
की बात समझने में है,
अगर तुम एक दूसरे की बाते समझना सुख गए
तो तुम्हारे रिश्ते को कोई नहीं तोड़ सकता !
जैसे की आपने उपर देखा हमने इस पोस्ट में रिश्तों पर शायरी शेयर की हैं इनको आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं और अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और अपने सोशल मिडिया में शेयर कर सकतें हैं ।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Rishte Shayari in Hindiपोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)