Self Love Quotes in Hindi (खुद के लिए शायरी) : इंसान अपनी डेली जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है की खुद के लिए भी किसी के पास टाइम नही है ऐसी जिंदगी जी के भी क्या फायदा बचपन में इंसान सबसे ज्यादा खुश रहता है क्योंकि वो सिर्फ अपने लिए जीता है क्यूंकि जरूरते कम होती हैं । मन स्वार्थ, लालच, घृणा, अहंकार, झूठ, फरेब जैसे बुरे विचार मन में नहीं पलते हैं ।
इंसान जैसे-जैसे बड़ा होता है वैसे-वैसे बुरे विचार भी बड़े होते हैं जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगती हैं । इंसान इतना व्यस्त हो जाता है कि खुद के लिए फुर्सत ही नही होती है आज की डेट में इंसान एकी चीज के पीछे भागने लगता है “ पैंसा ” जो हर इंसान की जरूरत बन गया है ।
इसी लिए हम लाये हैं – Self Love Quotes in Hindi, खुद के लिए शायरी, Self Love Status in Hindi, Self Shayari, Images आदि जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं पसंद आये तो शेयर जरुर करें ।
खुद के लिए शायरी
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये !

जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है !
खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार💞हो जायेगा,
खुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा !
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं !
जब खुद को पता होता है कि मैं सही👍हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !
सभी को खुश तो,
भगवान भी नहीं रख सकता,
फिर आप तो केवल एक इंसान हैं !
जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,
बस एक तेरी वफा चाहती है !
लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा !
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ ।

Self Love Quotes in Hindi
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ !
हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं !
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !
खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें !
कभी अंदाज से तो कभी नजर अंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से !
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नही,
मैं वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह मेरे जज्बात लिखे हैं !
बहुत अच्छा हूं मैं मेरी नजर में,
आप के नजर में क्या हूं किसको पड़ी है !
कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये खुद का दिल कहाँ रखा !
Self Shayari in Hindi
बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है ।
बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है !
फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ !
ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हजारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं !
मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता,
मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ !
हम किसी से नफरत नहीं करते हैं !
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे जो मजा है !
वो नफरत में कहाँ है !
आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए !
भीड़ में चल रहा हूँ
पर खुद को जानता हूँ,
इस भीड़ से खुद को,
मैं अलग मनाता हूँ !
किसी अपने की तलाश नहीं अब,
खुद ही से प्यार करने लगे हैं हम ।
जीवन में लाना है निखार तो,
खुद से करे प्यार Selfish नही बनना है,
पर Self love जरूरी है !
जब पास में पैसा हो तो,
दुनिया साथ में मुस्कुराती है,
अगर जेब खाली हो तो,
ये दुनिया बड़ा दिल दुखाती है !
जुल्फों को सँवारना सीख क्यों नहीं लेते,
बेवजह रोज हमारे दिल को चोटिल होना पड़ता है !
अपने आप को अपनी नजरों से देखने,
की कोशिश कीजिए इस दुनिया में कोई
भी परफेक्ट नहीं होता !
जनाब बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क में,
इसलिए मैं खुद से ही मोहब्बत करता हूँ !
हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट,
कम मत होने देना !
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने !
अपने आप से इतना प्यार करो की जब,
आपके साथ कोई गलत,
व्यवहार करे तो आप उसे पहचान ले !
- See Also Read :
- Love Shayari in Hindi
- Heart Touching Love Shayari
- Husband Wife Love Shayari in Hindi
- Muskurata Chehra Shayari
- Self Confidence Quotes in Hindi
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा Self Love Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और अपने सोशल मिडिया Instagram, Whatsapp, Facebook में भी शेयर कर सकते हो ।
good morning, impressive blog on lardy loss. the like helped.
Very nice shayari bahut badhiya