अगर देखा जाए तो किसी खूबसूरत चेहरे के पीछे इन आंखों की बड़ी अहम भूमिका रहती है किसी की नशीली आंखें, किसी की भूरी आंखें, किसी की छोटी आंखें, तो किसी की बड़ी आंखें चेहरे पर चार चांद लगा देती हैं । आँखे जो अपने आप में बहुत कुछ कह जाती हैं जैसे एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की आँखों से ही उसका दिल का हाल समझ जाता है इसी लिए शायरों ने बेहद खूबसूरत आँखें शायरी (Shayari On Eyes) लिखी हैं जो हम आपके साथ इस पोस्ट के माध्यम से शेयर कर रहे हैं ।
Best Eyes Shayari 2024
तैरना तो आता था हमें लेकिन,
तेरी आखों में डूब जाना अच्छा लगा !
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाए उनकी आँखों से ऑंखें,
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं !
चलो हम उजड़े शहर के शहजादे ही सही,
मगर तुम्हारी आँखे बताती है विरान तुम भी हो !
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज शायरी में कहाँ होते हैं !
कैद खाने है बिन सलाखो के,
कुछ यूँ चर्चे है तुम्हारी आँखो के !
अब तो उससे मिलना और भी,
जरूरी हो गया है सुना है उसकी,
आँखो मै मेरा अक्स नजर आता है !
जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें !
अपनी आँखो मे मेरा नाम,
लिख दो हर रोज तुम अपना,
दिल मेरे नाम कर दो !
Aankhen Shayari
कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखो से,
किसने सिखाया है इन्हें हर दिल में उतर जाना !
आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई,
आपकी आँखें झुकी तो अदा बन गई,
झुक कर उठी तो हया बन गई,
उठ कर झुकी तो सदा बन गई !
लोग नजरों को भी पढ़ लेते हैं,
अपनी आँखों को झुकाए रखना !
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त,
आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है !
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था,
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा !
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें हूँ कर हमारे पास आई !
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी,
खूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी !
होंठो पर हसी आँखो में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी है !
आँखों से आँखें मिला कर तो देखो,
हमारे दिल से दिल लगा कर तो देखो,
सारे जहान की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे,
हमारे प्यार पर जरा ऐतबार करके तो देखो !
आँखें शायरी हिंदी में
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
खँजर से भी तेज लगती हैं आँखें तेरी !
पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है,
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है !
आँखों की बात है आँखों को ही कहने दो,
कुछ लफ्ज लबों पर मैले हो जाते हैं !
महफिल अजीब है ना ये मंजर अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है,
ना डूबने देता है ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है !
तेरी सूरत जो भरी रहती है आँखों में सदा,
अजनबी चेहरे भी पहचाने से लगते हैं मुझे !
खुदा बचाए तेरी मस्त मस्त आँखों से,
फरिश्ता हो तो बहक जाए
आदमी क्या चीज है !
मुझे तेरी हर निशानी प्यारी है,
फिर चाहे वो दिल का दर्द,
हो या आँखों का पानी !
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए !
जो वो आँखों में आया कौन उसको देख सकता था,
कसम आँखों की हम उसको छुपाते अपनी आँखों से !
अगर कुछ सीखना ही है तो आँखों को पढ़ना सीख लो,
वरना लफ्जों के मतलब तो हजारों निकाल लेते है !
निगाहों से कत्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को,
तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की !
देखा है मेरी नजरों ने एक रंग छलकते पैमाने का,
यूँ खुलती है आँख किसी की जैसे खुले दर मैखाने का !
अर्ज किया है,
आँखों में कुछ ख्वाब है,
दिल में सपनों का सैलाब है,
जब आँखे शर्माती है,
तो खुद को ही सुन्दर बना लेती है !
मुझे तेरी हर निशानी प्यारी है,
फिर चाहे वो दिल का दर्द,
हो या आँखों का पानी !
हम भटकते रहते थे अक्सर अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में,
जाने क्यों तम्मना हुई फिर से जीने की,
कुछ तो बात होगी तेरी इन निगाहों में !
तेरे आंखों को देखे बिना चैन नहीं मिलता है,
उन्हें देखकर ही मेरा चेहरा खिलता है !
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,
कोई ख्वाब नया आए तो कैसे आए !
आपकी आंखों में देखने पर जो सुकून मिलता है,
वो कही और कहां मिलता है !
न जाने हम क्यों खो जाते है,
तेरी आंखों को देखते ही तेरे हो जाते है !
आज सुबह से आंखो में नमी हैं,
अब तुझे कैसे कहूं कि तेरी कमी है !
इक तस्वीर जो आँखों में है,
उसे रूबरू होने दो !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Shayari On Eyes पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा और आप भी इन शायरी को अपनी Girlfriend को शेयर करना चाहते हैं तो जरुर करें इस से आपकी Girlfriend इम्प्रेस हो जाएगी ।और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)