Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari in Hindi : क्या आप भी अपने प्रेमी को रोमांटिक शायरी भेजकर उसे इम्प्रेस करना चाहते हैं । तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है । क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहद खुबसूरत रोमांटिक शायरी लेके आये हैं जो आपके पार्टनर के दिल को छूं जाएँगी इन Romantic Shayari in Hindi को आप अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ।

New Romantic Shayari

कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है !

Romantic Shayari

 

जब मुझे प्यास लगती हैं न,
तो आपके रसीले,
होठों की बहुत याद आती है !

 

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना !

Best Romantic Shayari

 

करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं !

 

अगर मेरी चाहतों के मुताबिक
जमाने की हर बात होती,
तो बस मैं होता तुम होती,
और सारी रात बरसात होती !

New Romantic Shayari in Hindi

 

तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
दिन बदलेंगे साल बदलेगा,
लेकिन दिल का हाल नही बदलेगा !

 

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फिक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !

Shayari Love Romantic

 

न कोई जिद है ना कोई गुरूर है,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें !

Shayari Romantic Hindi

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गए हो तुम,
जिन्दगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब हमें दिखा गए हो तुम !

Romantic Shayari in Hindi

 

हर बार दिल से ये पैगाम आए
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए !

 

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !

Love Shayari Romance

 

हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो,
पास होती हो तो थम सी जाती हैं,
और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं !

 

धड़कने आजाद हैं पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो !

Romantic Shayari

 

इश्क है या इबादत,
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता !

 

बेचैन इस कदर था कि सोया न रात भर,
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर !

Romantic Shayari

 

तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर गुजरा हुआ जमाना !

 

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है !

Romantic Shayari in Hindi

 

कैसे करूं मैं तुम्हारी यादों की गिनती,
सांसों का भी कोई हिसाब रखता है क्या !

 

तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाएं सबसे !

Best Romantic Shayari

 

चल करीब आकर एक दूसरे के,
तुम हमारे और हम तुम्हारे हो जाते है,
लगी है दोनों के दरमियां प्यार की आग,
लिपट के उसमें चल एक हो जाते हैं !

रोमांटिक शायरी

मैं तुम्हें मुकद्दर की लकीरों से चुरा लूंगा,
तुम एक बार मेरा होने का दावा तो करो !

 

ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए
क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी जिन्दगी हो तुम !

 

तुम्हारी Lovely आँखों ने,
हमें ऐसे Attract किया,
की सबको Neglect करके,
तुम्हे ही सेलेक्ट किया !

 

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !

 

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम !

 

मोहब्बत में तेरी हम,
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे !

 

जिस चीज पे तू हाथ रखे वो चीज तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे वो तकदीर मेरी हो !

 

जिन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू !

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिन्दगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने !

 

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !

 

उसकी हम पर मर्जी नहीं,
हुकुमत चलती है !

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने !

 

जो उसकी आँखों से बयां होते हैं,
वोह लफ्ज किताबो में कहाँ होते हैं !

 

जान है मुझे जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Romantic Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इन शायरी को अपने प्रेमी को शेयर जरुर करें इस से आपकी Girlfriend/Boyfriend इम्प्रेस हो जायेंगे साथ आपने सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

1 COMMENT

  1. आपके द्वारा प्रस्तुत शानदार रोमांटिक शायरी के लिए एक बार फिर से धन्यवाद और आपके इस लेख को लोगों के साथ साझा करने के लिए सराहना देता हूं। वाकई एक अद्भुत लेख है जो सभी पाठकों को आकर्षित करेगा। शुभकामनाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here