Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi

Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi : दोस्तों क्या आप भी अपने लवर के बर्थडे पर उसे विश करने के लिए एक अच्छा Birthday Status, Quotes,Wishes in Hindi में ढूंढ रहे हो तो आप सही पोस्ट पर आए हो । दोस्तों Birthday एक बहुत ही खास दिन होता है और यदि आपने उस दिन को मिस कर दिया अपने लवर को wish नही किया तो वो आपसे नाराज हो जाते हैं । इसी लिए यहाँ हमने आपके लिए बेस्ट Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi अपलोड किए हैं इनको आप अपने लवर्स को उनके बर्थडे पर विश कर सकते हैं !

Birthday Wishes for Lover in Hindi

आपका जन्मदिन मेरा जन्मदिन भी है,
मैं तुम्हें अपने जीवन में होने की खुशी मना रहा हूँ !
Happy Birthday Babu.

Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi

 

मेरी जान तुम हो, मेरा दिल तुम हो,
मेरा प्यार हो, तो इसी बात पे,
आपको जन्मदिन मुबारक हो !

 

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हो,
लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो मेरी !
Happy Birthday Babu.

Birthday Wishes for Girlfriend Hindi

 

हम दुआ करते हैं खुदा से की कामयाबी,
के हर सिखर पे आपका नाम होगा,
हम नहीं होंगें आपके पास,
लेकिन आपके पास हमारा नाम होगा !
हैप्पी बर्थडे !

 

चांद तारो ने महफिल सजाया है,
मेरी महबूबा का जन्मदिन आया है !
Happy Birthday Babu.

Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi

 

भगवान करे तुम्हारा भविष्य पहले से
भी ज्यादा उज्जवल हो,
मैं प्यार और प्रार्थना भेज रहा हूँ !
जन्मदिन मुबारक हो !

 

बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जियो हजारों साल,
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए हर साल !

Happy Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi

 

हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !

Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi

यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों !

Birthday Wishes Girlfriend Boyfriend in Hindi

 

जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !

 

इस जिंदगी को जीने की आरजू
बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये जिंदगी,
मेरी हो जाये पूरी !
Happy Birthday My Love💞

Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi

 

एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो,
शराबों में नहीं !
Happy Birthday My Love💞

 

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

 

जब से तुम मेरे जीवन में आई हो,
मेरा अँधेरा जीवन रंगीन हो गया है !
Happy Birthday mylove.

 

भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन ढेर सारी,
खुशियाँ लेकर आए आपका जन्मदिन !

 

आपके साथ जिन्दगी जीने और,
खुश रहने की चाहत है मन में,
मैं दुआ करता हूँ उस रब से खुशियां ही खुशियां
होगी आपके जन्मदिन में !🎂

 

मुस्कान तुम्हारे होंठों से कभी ना जाए
आँसू तुम्हारी पलकों पे कभी ना आए
कोई गम ना मिले जिंदगी में कभी,
दुआ करते है वो दिन कभी ना आए !

Birthday Wishes for boyfriend in Hindi

दुआ है कि सलामत रहे एक तुम और,
दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना !
Happy Birthday Babu.

 

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी !
Happy Birthday

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !

 

इस जिंदगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये, जिंदगी मेरी हो जाये पूरी !
🎂Happy Birthday Babu🎈

 

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है,
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है !
Happy Birthday Dear.

 

तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ
अपने यार को क्या तोहफा दूँ
कोई फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !

 

दिल चाहता है कि दुनिया की हर,
खुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूँ
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

 

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
भगवान से बस यही दुआ है हमारी !
🎈Happy Birthday🎂

 

यही दुवा करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
Love You Babu❤️

 

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका,
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

 

हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Birthday Wishes for Girlfriend Boyfriend in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो अपने lover के बर्थडे पर उसको शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here