दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी लाये हैं जो भी लोग Radha Krishna Quotes in Hindi ढूंड रहे थे खास उनको यह राधा कृष्ण कोट्स हिंदी बहुत पसंद आने वाला है । जैसे की आप सभी लोग जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ है राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं। हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना हमेसा चर्चा में रही हैं । इसी लिए हम लाये हैं Radha Krishna Love Quotes in Hindi जो आपको राधा कृष्ण की प्रेम कहानी से झुड़े हैं ।
Radha Krishna Quotes Hindi
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !
पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
Radha Krishna Love Quotes
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !
प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!
राधा कृष्ण कोट्स हिंदी
अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !
प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो !
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !
अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !
राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ राधा-राधा नाम लिखा !
विवाह के बाद भी अगर प्रेम मे हो तुम,
तो आप प्रेमी नहीं राधा कृष्ण हो तुम !
True Love Radha Krishna Shayari
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी !
बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !
प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है,
इसलिए तुम्हे जिससे भी प्रेम होगा,
उसमे तुम्हे परमात्मा की झलक जरूर दिखने लगेगी !
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा,
जय श्री राधेकृष्ण !
जानते हो प्रेम किसे कहते हैं,
किसी को दिल से प्रेम करना,
उसे खो देना और फिर खामोश हो जाना !
हे कान्हा समझ नहीं आता की,
तुम मुझे दर्द दे रहे हो या खुशी,
तुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसू
आ जाते है और होटों पर मुस्कान !
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !
जब आप राधा कृष्ण के प्यार का अनुभव करते हैं,
तो आप जीवन के सभी अवसरों को प्रेम,
के रूप में देखते हैं !
प्यार का अद्वितीय रंग राधा कृष्ण की कथा में छिपा है,
जो हमारे मन को मोह लेता है !
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !
सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं !
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार !
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा,
के दिल हर जगह विराजमान हैं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Radha Krishna Love Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो शेयर जरुर करें और कमेंट में अपनी राय जरुर दें (धन्यवाद)